अपडेटेड 22 January 2025 at 19:18 IST

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप में बड़ी जीत

सलामी बल्लेबाज डेविना पेरिन के शानदार अर्धशतक और ट्रुडी जॉनसन के बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड ने बुधवार को यहां अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप में अमेरिका को आठ विकेट से रौंदकर पूल बी में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।

Follow :  
×

Share


australia team | Image: X

U19 Women T20 World Cup: सलामी बल्लेबाज डेविना पेरिन के शानदार अर्धशतक और ट्रुडी जॉनसन के बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड ने बुधवार को यहां अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप में अमेरिका को आठ विकेट से रौंदकर पूल बी में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।

वहीं दिन के अन्य मैचों में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के अलावा बांग्लादेश ने भी जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया ने नेपाल को 83 रन से, बांग्लादेश ने स्कॉटलैंड को 18 रन से हराया जबकि न्यूजीलैंड ने समोआ को 67 रन से मात दी। इंग्लैंड ने पेरिन की 45 गेंद में नौ चौके और तीन छक्के जड़ित 74 रन की पारी की बदौलत 14.2 ओवर में 120 रन बनाकर जीत हासिल की।

जॉनसन ने 17 रन देकर दो विकेट झटके और इसके बाद नाबाद 44 रन बनाये। प्रिशा थानावाला (20 रन देकर दो विकेट) ने भी अमेरिका को पांच विकेट पर 119 रन पर रोकने में योगदान दिया। अमेरिका की कप्तान अनिका कोलन ने 42 गेंद में नाबाद 46 रन बनाये।

बांग्लादेश ने ग्रुप डी में नौ विकेट पर 121 रन बनाकर स्कॉटलैंड को आठ विकेट पर 103 रन ही बनाने दिये। न्यूजीलैंड ने टूर्नामेंट की नयी टीम समोआ के खिलाफ 17 ओवर में नौ विकेट पर 107 रन बनाये और प्रतिद्वंद्वी को 14.2 ओवर में 40 रन पर समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट पर 139 रन बनाये और फिर एशियाई टीम नेपाल को 20 ओवर में आठ विकेट पर 56 रन ही बनाने दिये।

ये भी पढ़ें- India vs England 1st T20 Live: टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, कैप्टन सूर्या ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी


 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 22 January 2025 at 19:18 IST