अपडेटेड 20 September 2025 at 21:02 IST
दुनिथ वेलालागे के पिता के लिए खिलाड़ियों ने रखा मौन, मैदान पर इमोशनल हुए बेटे; स्टेडियम में पसरा मातम
Dunith Wellalage: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दुनिथ वेलालागे के दिवंगत पिता के लिए एक मिनट का मौन रखा गया। इस बीच कैमरे का फोकस 22 साल के श्रीलंकाई खिलाड़ी पर था जिनकी आंखें नम थी। ये भावुक मोमेंट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Sri Lanka vs Bangladesh: श्रीलंका के युवा ऑलराउंडर दुनिथ वेलालागे ने अपने जज्बे से दुनियाभर के क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया है। दो दिन पहले जब वो अफगानिस्तान के खिलाफ खेल रहे थे, तब उनके पिता का दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया। अगली सुबह वो पिता का अंतिम संस्कार करने स्वदेश लौट गए।
एशिया कप 2025 में श्रीलंकाई टीम सुपर-4 में पहुंच चुकी है और 22 साल के दुनिथ वेलालागे ने अपने परिवार से आगे देश को रखने का साहसी फैसला किया। पिता का अंतिम संस्कार कर वो तुरंत यूएई टीम के साथ जुड़ गए। शनिवार को श्रीलंका बनाम बांग्लादेश मैच से पहले दोनों देशों की राष्ट्रगान से पहले खिलाड़ियों ने दुनिथ वेलालागे के पिता को श्रद्धांजलि दी।
दुनिथ वेलालागे के पिता को श्रद्धांजलि
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दुनिथ वेलालागे के दिवंगत पिता के लिए एक मिनट का मौन रखा गया। इस बीच कैमरे का फोकस 22 साल के श्रीलंकाई खिलाड़ी पर था जिनकी आंखें नम थी। ये भावुक मोमेंट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस वेलालागे की हिम्मत और दो दिन पहले पिता की मौत और फिर दोबारा मैदान पर वापसी के लिए उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
श्रीलंका के खिलाफ मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। श्रीलंकाई टीम बिना बदलाव के इस मैच में उतरी है, वहीं बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव हुए हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (डब्ल्यू), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चैरिथ असलांका (सी), दासुन शनाका, कामिंडु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललेज, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा
बांग्लादेश: सैफ हसन, तंजीद हसन तमीम, लिटन दास (विकेटकीपर/कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जेकर अली, महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान
इसे भी पढ़ें: टीम इंडिया की ड्रेसिंग रूम में छिपा वो अनजान शख्स कौन? जिसे हार्दिक पांड्या ने पहनाया मेडल, VIDEO वायरल
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 20 September 2025 at 21:02 IST