अपडेटेड 1 June 2024 at 18:20 IST
टीम से दरकिनार, तलाक फिर सुसाइड... दिनेश कार्तिक पर टूटा था मुसीबतों का पहाड़, 5 अहम बातें
एक वक्त था जब दिनेश कार्तिक के जीवन में सिर्फ अंधेरा ही अंधेरा था। उस वक्त उनकी लाइफ में एंट्री हुई उनकी लेडी लक की और फिर डीके की लाइफ में सबकुछ बदल गया।
Dinesh Karthik Birthday: एक वक्त था जब दिनेश कार्तिक को अपने जीवन में हर ओर से सिर्फ निराशाओं का ही शिकार होना पड़ रहा था उस वक्त उनकी लाइफ में एंट्री हुई उनकी लेडी लक की और फिर डीके की लाइफ में सबकुछ बदल गया। आज दिनेश कार्तिक अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं।
दिनेश कार्तिक का क्रिकेट करियर और पर्सनल लाइफ दोनों ही काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा। इसके बाद उन्होंने हार नहीं मानी। हाल ही में दिनेश कार्तिक ने आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। कैसा रहा दिनेश कार्तिक का क्रिकेट करियर और पर्सनल लाइफ आइए जानते हैं-
धोनी के साथ शुरु हुआ था क्रिकेट करियर
एमएस धोनी के साथ विकेटकीपिंग करने वाले दिनेश कार्तिक का एक समय करियर पूरी तरह से खत्म होता दिखाई दे रहा था। साल 2012 में दिनेश कार्तिक का उनकी पहली पत्नी से तलाक हो गया। कार्तिक ने कभी इस घटना को इतना तूल नहीं दिया, लेकिन अंदर से वह टूट गए। वह डिप्रेशन का शिकार हो गए। इसका असर उनके प्रदर्शन पर पड़ने लगा। वह टीम इंडिया से बाहर हो गए।
डिप्रेशन का शिकार हुए डीके
दिनेश के अवसाद में आने के बाद उनके दोस्त और मेंटर अभिषेक नायर एक दिन उनके घर पहुंचे। दिनेश को बुरी हालत में देख, अभिषेक ने उन्हें अवसाद से निकालने की ठानी। उन्होंने कार्तिक को पकड़ा और सीधा जिम लेकर आ गए। कार्तिक ने मना किया, लेकिन उन्होंने उनकी एक न सुनी। उसी जिम में भारतीय स्क्वैश की महिला चैंपियन दीपिका पल्लीकल भी आती थीं। जब उन्होंने दिनेश कार्तिक की स्थिति देखी तो ट्रेनर के साथ उन्होंने भी दिनेश कार्तिक की काउंसलिंग शुरू कर दी।
दीपिका पल्लीकल से हुई शादी
दोनों की काउंसलिंग से दिनेश कार्तिक में सुधार होने लगा। वह नेट्स पर अभ्यास करने लगे। साथ ही दीपिका से शादी कर ली। घरेलू क्रिकेट में दिनेश कार्तिक ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस फायदा उन्हें आईपीएल में मिला। कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें अपना कप्तान बनाया। साल 2020 में निदास ट्रॉफी के फाइनल में 8 गेंद में 29 रन बनाकर अपने आपको साबित किया।
अब कमेंट्री में कर रहे कमाल
साल 2022 में रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर ने उन्हें अपने साथ जोड़ा। 15वें सीजन में कार्तिक ने मैच जिताऊ पारी खेली। साल 2022 में ही ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 विश्व कप में वह भारतीय टीम का हिस्सा रहे। आरसीबी के तरफ से कार्तिक ने हाल ही में खत्म हुए आईपीएल के 16वें में हिस्सा लिया। फिलहाल, वह कमेंट्री में हाथ आजमा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- IND vs BAN Warm up: नट बोल्ट कसने का आखिरी मौका, हार्दिक-दुबे ही नहीं इन 2 खिलाड़ियों में भी टक्कर - Republic Bharat
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 1 June 2024 at 18:20 IST