अपडेटेड 24 November 2022 at 18:01 IST

Dinesh Karthik Retirement: तो क्या दिनेश कार्तिक लेने वाले हैं क्रिकेट से संन्यास? उनके इस वीडियो पोस्ट से मिला बड़ा संकेत

Dinesh Karthik Retirement News:  टीम इंडिया (Team India) के अनुभवी विकेट-कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने गुरुवार को एक वीडियो पोस्ट कर बड़ा संकेत दिया है।

Follow :  
×

Share


PC: PTI/bcci.tv/@indiancricketteam/Instagram | Image: self

Dinesh Karthik Retirement News:  टीम इंडिया (Team India) के अनुभवी विकेट-कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने गुरुवार को एक वीडियो पोस्ट कर बड़ा संकेत दिया है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम का हिस्सा रहे कार्तिक ने सोशल मीडिया के जरिए एक भावुक पोस्ट किया, जिसके बाद फैंस ये अनुमान लगा रहे हैं कि अब वो क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं। 

इस साल की शुरुआत में, 37 वर्षीय  खिलाड़ी को आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने खरीदा था। आईपीएल 2022 में कार्तिक ने शानदार प्रदर्शन किया। 16 मैचों में 183.33 की स्ट्राइक रेट और 55.00 की औसत से उन्होंने 330 रन बनाए, जिसके बाद उन्हें वर्ल्ड कप टीम में बतौर फिनिशर जगह मिली। 

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) लेंगे क्रिकेट से संन्यास?

इस बीच, 37 साल की उम्र में विश्व कप में खेलने के बारे में अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कार्तिक ने कहा, 'भारत के लिए टी20 विश्व कप खेलने के लक्ष्य के लिए कड़ी मेहनत की और ऐसा करना गर्व की बात है।

कार्तिक को युवा ऋषभ पंत से पहले अंतिम एकादश में चुना गया था, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा को बाद में उन्हें बाहर करना पड़ा क्योंकि अनुभवी को चोट लग गई थी। टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत को तब इंग्लैंड ने 10 विकेट से हराया था। 

कार्तिक ने इंस्टाग्राम पोस्ट में आगे लिखा कि 'भले ही वर्ल्ड कप में हमे वो मंजिल नहीं मिली, जो हम चाहते थे, लेकिन इसने मेरे जीवन को संजोने के लिए कई यादों से भर दिया। पोस्ट के अंत में, आरसीबी के बल्लेबाज ने अपने साथियों, कोचों, दोस्तों और प्रशंसकों को उनके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।

दिनेश कार्तिक का अंतरराष्ट्रीय करियर 

भारत के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में, कार्तिक ने सभी प्रारूपों में भारत के लिए कुल 180 मैच खेले हैं। टेस्ट फॉर्मेट में, कार्तिक ने 26 मैच खेले हैं और 1025 रन बनाए हैं, जबकि 94 एकदिवसीय मैचों में 1752 रन बनाए हैं। हालांकि, मैच के सबसे छोटे प्रारूप में, कार्तिक के नाम 142.61 की स्ट्राइक रेट से कुल 686 रन हैं।

यह भी पढ़ें- Harbhajan Singh की इस बात में कितना दम? द्रविड़ की जगह इस पूर्व खिलाड़ी को कोच बनाने की मांग


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 24 November 2022 at 18:01 IST