अपडेटेड 1 June 2024 at 18:52 IST
Dinesh Karthik Retires: कार्तिक ने धोनी की तरह क्रिकेट को कहा अलविदा, VIDEO में दिखाया अपना पूरा सफर
Dinesh Karthik Retirement: अपने जन्मदिन के मौके पर दिनेश कार्तिक ने सोशल मीडिया के जरिए अपने रिटायरमेंट की घोषणा की।
Dinesh Karthik Retirement: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जिनकी पहचान उनकी फिनिशिंग स्टाइल के लिए होती थी वे आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। आईपीएल 2024 में आरसीबी के आखिरी मुकाबले के बाद से ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि वे अब क्रिकेट नहीं खेलेंगे। लेकिन इस चीज को लेकर डीके ने कोई ऑफिशियल एनाउंसमेंट नहीं की थी।
अपने जन्मदिन के मौके पर दिनेश कार्तिक ने सोशल मीडिया के जरिए अपने रिटायरमेंट की घोषणा की। दिनेश कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने संन्यास का ऐलान किया। इसी के साथ उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की कहानी बयां की।
हाल ही में आईपीएल 2024 में आरसीबी की एलिमिनेटर मुकाबले में हार के साथ ही उन्होंने आईपीएल से भी संन्यास ले लिया था। दिनेश कार्तिक का इंटरनेशनल करियर 2004 में शुरू हुआ था और तकरीबन 20 साल बाद उन्होंने अब इस खेल को अलविदा कह दिया है। इस दौरान डीके ने अपने क्रिकेट करियर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। जिसमें उनके बचपन से लेकर आईपीएल 2024 तक के क्रिकेट करियर का सफर दिखा।
सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया शुक्रिया
दिनेश कार्तिक रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए काफी इमोशनल हुए और उन्होंने अपने फैंस और कोच का धन्यवाद अदा किया। उन्होंने लिखा कि वो अपने कोच, कप्तान, सिलेक्टर और टीम के साथी खिलाड़ियों के शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने इतने बड़े सफर में उनका साथ दिया। कार्तिक ने कहा कि उनके माता-पिता ने उन्हें हमेशा शक्ति दी और अगर वो नहीं होते तो वो कभी इस मुकाम तक नहीं पहुंचते। दिनेश कार्तिक ने अपनी पत्नी दीपिका पल्लीकल को भी शुक्रिया कहा जिन्होंने इस खिलाड़ी के करियर को आगे बढ़ाने के लिए अपने करियर को थामा।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 1 June 2024 at 18:36 IST