अपडेटेड 13 January 2024 at 15:45 IST
कौन हैं ध्रुव जुरेल? इंग्लैंड के खिलाफ मिली टेस्ट कैप, पिता बनाना चाहते थे फौजी बने बेटा लेकिन...
India Vs England Test Series: इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में पहले दो मैचों के लिए टीम इंडिया में ध्रुव जुरेल को मौका मिला है।
Cricket News: इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए टीम इंडिया के सिलेक्टर्स ने शुक्रवार भारतीय टीम की शुक्रवार को घोषणा कर दी। भारतीय टीम में इस बार पहले दो टेस्ट मैचों के लिए इशान किशन की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को मौका दिया है। रोहित शर्मा 16 सदस्यीय टीम का नेतृत्व करेंगे जबकि जसप्रीत बुमराह उपकप्तान होंगे।
स्टोरी में आगे पढ़ें...
- कौन हैं ध्रुव जुरेल? इंग्लैंड खिलाफ करेंगे देश का प्रतिनिधित्व
- पहले और दूसरे टेस्ट मैच में क्यों नहीं खेलेंगे इशान किशन?
- कारगिल युद्ध लड़ चुके फौजी पिता नहीं चाहते थे क्रिकेटर बने बेटा?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शुक्रवार (12 जनवरी) की रात को इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया में ध्रुव जुरेल को मौका मिला है। जुरेल को इशान किशन की जगह टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया गया है। इसके अलावा टीम में दो अन्य विकेट कीपर बल्लेबाजों केएल राहुल और केएस भरत को भी जगह दी गई है। 16 सदस्यीय टीम में 3 विकेटकीपरों को चुना गया है।
कौन हैं ध्रुव जुरेल?
22 वर्षीय ध्रुव जुरेल आगरा के रहने वाले हैं इनके पिता का नाम नेम सिंह जुरेल आर्मी में रह चुके हैं और कारगिल में वो देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। ध्रुव के पिता चाहते थे कि उनका बेटा उनकी तरह ऑर्मी ज्वाइन करे। इसके लिए वो अपने बेटे का एडमिशन नेशनल डिफेंस एकेडमी में करवाना चाहते थे ताकि वो देश की सेवा के लिए फौज में भर्ती होकर निकले। पिता की इच्छा के विपरीत ध्रुव ने क्रिकेट को करियर के रूप में चुना और आज भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की। इस फैसले पर पिता को भी गर्व है और उनका कहना है कि यहां भी रहकर ध्रुव देश की सेवा कर सकता है।
अंडर-19 विश्वकप में थे टीम इंडिया के उपकप्तान
भारत की टेस्ट टीम में जगह मिलने से पहले ध्रुव ने घरेलू क्रिकेट और अंडर-19 विश्वकप में भारत के उपकप्तान के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। ध्रुव जुरेल को उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के अलावा शानदार विकेट कीपिंग के लिए भी जाना जाता है। साल 2022 में ध्रुव ने उत्तर प्रदेश की रणजी टीम के लिए अपना डेब्यू किया था। ध्रुव ने विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में अपना पदार्पण किया था। अब तक ध्रुव ने कुल 15 फर्स्टक्लास के मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने एक शतक और पांच अर्द्धशतक सहित कुल 790 रन बनाए हैं।
भारत दौरे पर आने वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ भारतीय टीम अपना पहला टेस्ट 25 जनवरी से हैदराबाद में खेलेगी और सीरीज का दूसरा मैच दो फरवरी से विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। इन दो टेस्ट मैचों के लिए टीम का ऐलान हो चुका है। पहले और दूसरे टेस्ट में भारत की 16 सदस्यीय टीम में ये खिलाड़ी शामिल किए गए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टेस्ट टीम इस प्रकार हैं: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, और अवेश खान।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 13 January 2024 at 11:35 IST