अपडेटेड 29 February 2024 at 13:35 IST

आखिरी टेस्ट में एक और खिलाड़ी की खुलेगी किस्मत, डेब्यू करना तय! प्लेइंग XI में हो सकते हैं 2 बदलाव

IND vs ENG Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा। इस मुकाबले में रजत पाटीदार को बाहर किया जा सकता है।

Follow :  
×

Share


देवदत्त पडिक्कल | Image: pti

IND vs ENG 5th Test Predicted Playing XI: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 3-1 से आगे है। पांच मैचों की टेस्ट शृंखला का आखिरी मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा। सीरीज पर कब्जा जमा चुकी टीम इंडिया इस मैच को भले ही हल्के में नहीं लेगी लेकिन प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकती है।

इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे टेस्ट सीरीज में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रजत पाटीदार का बल्ला बिल्कुल खामोश रहा है। दाएं हाथ के बैटर ने अभी तक कुल 6 पारियां खेली है और इसमें सिर्फ 66 रन बनाए हैं। इतने छोटे करियर में पाटीदार दो बार शून्य पर पवेलियन लौट चुके हैं। धर्मशाला टेस्ट में रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट उनकी जगह किसी और को मौका देने के फिराक में होगी।

पाटीदार की छुट्टी और पडिक्कल की एंट्री!

इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों की किस्मत खुली है। सरफराज खान और ध्रुव जुरेल ने इस मौके को दोनों हाथ से लपका और दमदार प्रदर्शन कर प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह सुरक्षित कर ली। वहीं चौथे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की जगह खेलने वाले युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप ने भी अपने डेब्यू टेस्ट में कमाल किया। हालांकि, इन सब के बीच एक खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्होंने अभी तक निराशाजनक प्रदर्शन किया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं रजत पाटीदार की जिन्होंने इस टेस्ट सीरीज में काफी खराब प्रदर्शन किया है।

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले आखिरी टेस्ट में रजत पाटीदार की जगह बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को मौका मिल सकता है। अगर ऐसा होता है तो वो इस सीरीज में टेस्ट डेब्यू करने वाले भारत के 5वें खिलाड़ी बन जाएंगे। इससे पहले रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और आकाश दीप को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने का मौका मिला। बता दें कि देवदत्त पडिक्कल टी20 में भारत के लिए डेब्यू कर चुके हैं, लेकिन टेस्ट और ODI में अभी भी वो अपने मौके का इंतजार कर रहे हैं।

जडेजा को मिलेगा आराम?

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत चुकी टीम इंडिया आखिरी टेस्ट में कुछ बदलाव कर सकती है। स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को आराम दिया जा सकता है। उनकी जगह अक्षर पटेल या वाशिंगटन सुंदर की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हो सकती है।

5वें टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायवसाल, शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप

इसे भी पढ़ें: BCCI Central Contract: पाटीदार को मिली एंट्री मगर सरफराज और जुरेल को नहीं, ये है बड़ी वजह


 

 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 29 February 2024 at 13:35 IST