अपडेटेड 6 March 2023 at 10:17 IST

Jemimah Rodrigues Dance: मैच का रोमांच, बाउंड्री पर जेमिमा का जबरदस्त डांस, Video Viral

विमेन प्रीमियर लीग के पहले सीजन की शुरूआत हो चुकी है। इस सीजन में महिला खिलाड़ी अपना दम दिखा रही हैं। क्रिकेट के मैदान से दिल्ली कैपिटल्स की जेमिमा रोड्रिग्स की वीडियो वायरल हो रही है।

Follow :  
×

Share


(PC: Credit: @delhicapitals/Twitter) | Image: self

विमेंस प्रीमियर लीग (Women Premiere League) का खुमार दुनियाभर के क्रिकेट फैंस पर छाया हुआ है। WPL (Women Premiere League Season One) को शुरू हुए अभी महज दो दिन हुए हैं लेकिन कहते हैं ना कि अगर ट्रेलर हिट हो तो फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने की पूरी उम्मीद होती है। आखिरी गेंद तक सांस रोक देने वाला मैच, खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन और खचाखच भरा स्टेडियम, WPL में ये सब देखने को मिल रहा है। इस बीच क्रिकेट के मैदान से कई तरह की तस्वीरें भी सामने आ रही है जो दर्शकों के लिए चर्चा का सबब बन गई है। इसी कड़ी में एक वीडियो DC की स्टार खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) की भी वायरल हो रही है।

रविवार को दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुकाबले के दौरान DC की स्टार खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स ने फिल्डिंग करते वक्त भांगड़ा कर फैंस का दिल जीत लिया। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है और लोग इसपर जमकर कमेंट कर रहे हैं। जेमिमा ने अपने डांस मूव्स से स्टेडियम में मैच देखने आए दर्शकों को खूब एंटरटेन किया।

 

 

 

बता दें, पहली बार विमेन आईपीएल (WPL) की शुरुआत हुई है। 4 मार्च को शुरू हुए इस खेल में महिला क्रिकेट खिलाड़ियों ने अपने बल्ले और गेंदबाजी का दम दिखाकर सबको हैरान कर दिया है। IPL की बात करें तो लोगों में इसे लेकर अलग ही जोश नजर आता है। वहीं विमेन आईपीएल की शुरुआत से क्रिकेट फैंस का जोश भी हाई है। डब्लूपीएल के पहले सीजन का पहला मैच गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया, जिसमें एमआई ने 143 रनों से गुजरात जायंट्स को शिकस्त दे दी। 

वीमेंस प्रीमियर लीग में ये पांच टीमें आपस में भिड़ेंगी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)
गुजरात जाएंट्स (GG)
मुंबई इंडियंस (MI)
दिल्ली कैपिटल्स (DC)
यूपी वॉरियर्स (UPW)

किस टीम की तरफ से कौन सी खिलाड़ी उतरेगी मैदान में?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

WPL के रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में स्मृति मंधाना, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, इंद्राणी रॉय, दिशा कसाट, श्रेयंका पाटिल, कनिका आहूजा, आशा शोभना, सोफी डिवाइन, एलिसे पेरी, एरिन बर्न्स, हीथर नाइट, डेन वैन नीकेर, प्रीति बोस, पूनम खेमनार, कोमल जंजाद, मेगन शुट्ट, सहाना पवार शामिल हैं।

मुंबई इंडियंस

हरमनप्रीत कौर, पूजा वस्त्राकर, यस्तिका भाटिया, प्रियंका बाला, हुमैरा काजी, नीलम बिष्ट, जिंतमणि कलिता, सोनम यादव, नट साइवर-ब्रंट, अमेलिया केर, अमनजोत कौर, धारा गुज्जर, सायका इशाक, हेले मैथ्यूज, क्लो ट्राइटन, हीथर ग्राहम, इस्सी वोंग मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलेंगी।

गुजरात जायंट्स

स्नेह राणा, एस मेघना, मानसी जोशी, दयालन हेमलता, मोनिका पटेल, तनुजा कंवर, सुषमा वर्मा,अश्विनी कुमारी, परुणिका सिसोदिया , शबमन शकील, एश्ले गार्डनर, बेथ मूनी, सोफिया डंकले, एनाबेल सदरलैंड, हरलीन देओल, डियांड्रा डॉटिन, जॉर्जिया वेयरहम, हर्ली गाला गुजरात जायंट्स की टीम में हैं।

यूपी वारियर्स

यूपी वरियर्स की अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, पार्शवी चोपड़ा, श्वेता सहरावत, एस यशश्री, किरण नवगिरे, देविका वैद्य, लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टोन, दीप्ति शर्मा, ताहलिया मैकग्राथ, शबनिम इस्माइल, एलिसा हीली, ग्रेस हैरिस क्रिकेट पीच पर दिखाएंगी अपना दम।

दिल्ली कैपिटल्स

जेमिमा रोड्रिग्स, मेग लैनिंग, शैफाली वर्मा, राधा यादव, शिखा पांडे, मरिजैन कप्प, टाइटस साधु, एलिस कैप्सी, तारा नॉरिस, लॉरा हैरिस, जसिया अख्तर, मिन्नू मणि, पूनम यादव, तानिया भाटिया। जेस जोनासेन, स्नेहा दीप्ति, अरुंधति रेड्डी, अपर्णा मोंडल दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलेंगी।

इसे भी पढ़ें: WPL2023 : हरलीन देओल की उपयोगी पारी, Gujarat जायंट्स ने बनाए 167 रन

 

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 6 March 2023 at 10:17 IST