अपडेटेड 22 September 2021 at 17:19 IST
DC vs SRH: क्या हैदराबाद की टीम दे सकेगी दिल्ली के धुरंधरों को टक्कर; देखें संभावित प्लेइंग XI
कंधे की चोट के कारण आईपीएल 2021 के शुरुआती भाग से चूकने के बाद दिल्ली के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है। ऋषभ पंत हालांकि कप्तानी बरकरार रखेंगे।
आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 33वें मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अगुआई वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना इस सीजन संघर्ष कर रही सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स वर्तमान में आईपीएल 2021 स्टैंडिंग में आठ मैचों में 12 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। दिल्ली की टीम ने अब तक छह मुकाबले जीते हैं और सिर्फ दो मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
दूसरी ओर केन विलियमसन की अगुआई वाली SRH सात मैचों में दो अंकों के साथ अंक तालिका में नीचे लगी हुई है। अगर SRH प्लेऑफ की स्थिति के करीब पहुंचना चाहता है तो उसे बुधवार को डीसी के खिलाफ होने वाले मुकाबले से शुरू होकर अपने सभी मैच जीतने होंगे।
यह भी पढ़ें - IPL 2021: यादगार जीत के बाद कार्तिक त्यागी और चेतन सकारिया का 'शर्टलेस डांस' हुआ वायरल; देखें VIDEO
DC vs SRH: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI (Playing XI)
कंधे की चोट के कारण आईपीएल 2021 के शुरुआती भाग से चूकने के बाद दिल्ली के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है। ऋषभ पंत हालांकि कप्तानी बरकरार रखेंगे।
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग XI: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, आर अश्विन, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, अवेश खान
हैदराबाद की बात करें तो उनके स्टार ओपनर जॉनी बेयरस्टो के बाहर होने से टीम को बड़ा झटका लगा है। उनकी जगह SRH ने वेस्टइंडीज के बैट्समैन शेरफेन रदरफोर्ड को टीम में शामिल किया है।
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग XI: डेविड वार्नर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन (कप्तान), केदार जाधव, अब्दुल समद, जेसन होल्डर/मोहम्मद नबी, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, संदीप शर्मा
DC vs SRH: दोनों टीमों का आमना-सामना
दोनों टीमों ने कुल 19 बार एक-दूसरे का सामना किया है, जिसमें SRH ने 11 में जीत हासिल की है और DC ने शेष आठ में जीत हासिल की है। पिछले सात मुकाबलों में डीसी ने चार और SRH ने तीन जीते। पिछली बार जब वे एक-दूसरे का सामना कर रहे थे तो यह एक रोमांचक मुकाबला था क्योंकि मैच टाई पर समाप्त हुआ और सुपरओवर में चला गया। आखिरकार डीसी ने सुपर ओवर जीत लिया था।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 22 September 2021 at 17:17 IST