अपडेटेड 24 March 2025 at 09:20 IST

अब तू नहीं है ना... दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान अक्षर पटेल ने ऐसा क्या कहा? ऋषभ पंत बोले- सब समझ आ रहा, वायरल हुआ VIDEO

Rishabh Pant with Axar Patel: दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच से पहले अक्षर पटेल और ऋषभ पंत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Follow :  
×

Share


DC vs LSG Delhi Capitals new captain Axar Patel fun video with Lucknow super giants captain Rishabh pant | Image: X/ Delhi Capitals

DC vs LSG, IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज हो चुका है। इस सीजन के चौथे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की टीम आमने-सामने होंगी। इस बार इन दोनों टीमों के कप्तान नए होने वाले हैं। यानी दिल्ली कैपिटल्स की कमान अक्षर पटेल (Axar Patel) संभालते दिखेंगे तो वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) करेंगे।

मुकाबले से पहले दोनों टीमों के कप्तान मैदान पर मिले। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे के साथ खूब हंसी-मजाक किया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि आईपीएल 2025 में 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा।

अक्षर पटेल और ऋषभ पंत का वीडियो वायरल

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अक्षर पटेल पहले ऋषभ पंत के बारे में उनके टीम मेट्स से पूछते हैं कि कहां है वो? जिसके बाद अक्षर और पंत की मुलाकात होती है। दोनों एक-दूसरे को गले लगाते हैं। जिसके बाद ऋषभ पंत अक्षर पटेल की टांग खिंचते हुए सवाल करते हैं कि तुझे बैटिंग मिल रही है?

इस सवाल पर अक्षर पटेल ने हाजिर जवाब तरीके से कहा कि, "अब तू नहीं है ना तो मिलेगी। तेरे चक्कर में मुझे बैटिंग नहीं मिलती थी। मेरी फाइट तुझसे ही थी।" इसके बाद अक्षर गुजराती भाषा में बोलकर किसी को बुलाते हैं तो पास में खड़े लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत कहते हैं कि, "सारी गुजराती यहीं बोल डालो जिसके जवाब में पटेल कहते हैं कि इतनी गुजराती तो तुम्हें आती है। तू भी तो आधा गुजराती है।" पंत हंसते हुए कहते हैं- "सब समझ आ रहा है।"

पंत करेंगे लखनऊ की कप्तानी?

आपको बता दें कि ऋषभ पंत लंबे समय से दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल रहे थे पर आईपीएल 2025 से पहले जब दिल्ली ने पंत को रिलीज किया तो नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने उनपर 27 करोड़ की बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम का कप्तान चुना। पंत के दिल्ली से जाने के बाद फैंस के मन में ये सवाल था कि DELHI CAPITALS का अगला कप्तान कौन होगा? ऐसा माना जा रहा था कि केएल राहुल जिन्हें दिल्ली ने 14 करोड़ में अपने साथ शामिल किया था, वे टीम के अगले कप्तान होंगे। पर केएल राहुल ने कप्तानी से साफ इंकार कर दिया। जिसके बाद से दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल को कप्तान बनाया।

ये भी पढ़ें- CSK vs MI: एमएस धोनी ने लाइव मैच में मुंबई के इस खिलाड़ी को दे मारा बल्ला, VIDEO देख फैंस हुए हैरान, क्या है मामला?

 

 

 

 

 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 24 March 2025 at 09:20 IST