अपडेटेड 2 January 2024 at 13:29 IST
VIDEO: आखिरी टेस्ट से पहले David Warner के साथ हुआ बड़ा हादसा, चोरी हुआ ये कीमती समान
डेविड वॉर्नर पाकिस्तान के खिलाफ 03 जनवरी से अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेलने वाले हैं पर उससे पहले उनके साथ एक बड़ा हादसा हो गया है।
David Warner: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने हाल ही में वनडे टेस्ट से संन्यास कर अपने सारे फैंस को एकदम सन्न कर दिया। डेविड वॉर्नर पाकिस्तान के खिलाफ 03 जनवरी से अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेलने वाले हैं पर उससे पहले उनके साथ एक बड़ा हादसा हो गया है जिसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। आइए जानें करियर के आखिरी टेस्ट से पहले डेविड वॉर्नर के साथ क्या हुआ?
खबर से जुड़ी तीन अहम बातें...
- ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीसरा टेस्ट मैच 03 जनवरी से
- ये टेस्ट डेविड वॉर्नर के करियर का आखिरी मैच
- आखिरी टेस्ट मैच से पहले डेविड वॉर्नर के साथ हुआ बड़ा हादसा
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ का 'बैगी ग्रीन कैप' चोरी हो गया है। उस बैग में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की बैगी ग्रीन यानी टेस्ट मैच की कैप थी और बच्चों के गिफ्ट थे। वॉर्नर ने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो शेयर कर कैप लौटाने की अपील की है। वॉर्नर ने वीडियो में ये भी कहा कि अगर किसी को बैग चाहिए तो वे उन्हें दे देंगे और उस शख्स को कोई दिक्कत भी नहीं होगी।
वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा-
‘दुर्भाग्य से ऐसा करना मेरा आखिरी उपाय है। उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने टीम होटल और क्वांटास के सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा की है। दुर्भाग्य से किसी ने सामान से मेरा बैग निकाल लिया है, जिसमें मेरा कैप और मेरी लड़कियों के गिफ्ट थे। यह मेरे लिए भावुक है, यह कुछ ऐसा है जिसे मैं वापस अपने हाथों में लेना पसंद करूंगा।’
वॉर्नर ने बैगपैक चोरी करने वाले से की अपील
उन्होंने आगे कहा, 'यदि यह वह बैकपैक है जो आप वास्तव में चाहते थे, तो मेरे पास यहां एक अतिरिक्त बैग है। आप किसी परेशानी में नहीं पड़ेंगे... अगर आप मेरी कैप लौटा दें तो मुझे यह आपको देने में खुशी होगी। 37 साल के वॉर्नर ने सोमवार को वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। उन्हें उम्मीद है कि वह बैकपैक जिसमें दो बैगी ग्रीन कैप थे, वापस आ जाएगा।
पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेलेंगे वॉर्नर
पाकिस्तान के खिलाफ 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाने वाला टेस्ट वॉर्नर के करियर का आखिरी इंटरनेशनल रेड बॉल मुकाबला होगा। आखिरी टेस्ट खेलने से पहले वॉर्नर वनडे क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर चुके हैं। 01 जनवरी को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया। हालांकि अभी उन्होंने टी20 इंटरनेशनल को लेकर कोई बात नहीं कही। मतलब, वॉर्नर टी20 क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे।
यह भी पढ़ें- KL Rahul के लाख कहने के बावजूद वर्ल्ड कप फाइनल देखने क्यों नहीं आई अथिया? हैरान करने वाली वजह
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 2 January 2024 at 12:02 IST