अपडेटेड 29 October 2021 at 08:57 IST

डेविड वॉर्नर ने की क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो की 'नकल', पहले मेज से हटाई सॉफ्ट ड्रिंक फिर रखना पड़ा वापस

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में श्रीलंका के खिलाफ मैच के बाद प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में हिस्‍सा लिया।

Follow :  
×

Share


| Image: self

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में श्रीलंका के खिलाफ मैच के बाद प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में हिस्‍सा लिया। इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा किया जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल, विस्‍फोटक पारी खेलने वाले वॉर्नर ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान पुर्तगाल के स्‍टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो (Cristiano Ronaldo ) की नकल करने की कोशिश की और उन्होंने टेबल पर सामने रखी सॉफ्ट ड्रिंक की बोतल को हटा दिया। 

आपको बताते चलें कि कुछ समय पहले क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो ने भी यूरो कप 2020 में एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान इसी कंपनी की सॉफ्ट ड्रिंक की बोतलों को हटाया था। यही नहीं बोतलों को हटाने के बाद उन्होंने पानी की बोतल को उठाते हुए सभी से पानी भी पीने के लिए कहा था। उनके मात्र ऐसे करने से सॉफ्ट ड्रिंक की कम्पनी को काफी नुकसान सहना पड़ा था। 

कई रिपोर्ट के अनुसार उनके मात्र ऐसा करने से सॉफ्ट ड्रिंक के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गयी। जिसके चलते सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी को लगभग 30 हजार करोड़ का नुकसान सहना पड़ा था। यही नहीं इसको लेकर सोशल मीडिया पर जमकर हंगामा भी हुआ था। 

यह भी पढ़ें - प्रैक्टिस सेशन में विराट कोहली की बैटिंग क्लास देख हैरान हुए ईशान किशन और श्रेयस अय्यर; देखें मजेदार VIDEO

अब ऐसा ही वार्नर ने किया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ने सहयोगी स्टाफ के एक सदस्य से पूछा कि क्या वह दो कोक की बोतलें निकाल सकते हैं ?"  हालांकि कुछ देर बाद उन्होंने इसे वापस रख दिया। लेकिन, वापस रखते हुए उन्होंने कहा कि "अगर यह क्रिस्टियानो के लिए अच्छा है, तो यह मेरे लिए भी काफी अच्छा है।"

 डेविड वॉर्नर को वापस रखनी पड़ी बोतलें 

डेविड वॉर्नर भी रोनाल्‍डो की नक़ल करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन एक ऑफिशियल ने उन्‍हें स्‍पॉन्‍सरशिप के चलते बोतलों को वापस उसी जगह पर रखने के लिए कहा, और वॉर्नर ने ऑफिशियल्‍स की बात सुनकर उसे तुरंत उसी जगह पर वापस रख दिया।

यह भी पढ़ें -  न्यूजीलैंड के खिलाफ हार्दिक पांड्या को मिलेगी 'प्लेइंग XI' में जगह? देखें T20 में उनके आंकड़े

Published By : Chandani sahu

पब्लिश्ड 29 October 2021 at 08:56 IST