अपडेटेड 28 August 2021 at 16:58 IST
VIDEO: डेविड वार्नर ने रजनीकांत के स्टाइल में किया ऐश्वर्या राय के साथ डांस; फैंस कर रहे हैं जमकर तारीफ
डेविड वार्नर ने सुपरहिट फिल्म 'एंथिरन' के एक गाने से सुपरस्टार रजनीकांत के चेहरे की अदला-बदली की, जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन भी मुख्य भूमिका में हैं।
ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर नियमित रूप से मजेदार वीडियो शेयर कर भारतीय फैंस का दिल जीत लेते हैं। कोविड-19 महामारी (Coronavirus) के कारण लगे लॉकडाउन के समय से ही वार्नर हिंदी फिल्मों में से हीरो के चेहरे की अदला-बदली वाले वीडियो बनाकर लोगों का मनोरंजन करते हैं।
रजनीकांत के स्टाइल में डांस करते दिखे डेविड वार्नर
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ने इंस्टाग्राम पर अपने नए वीडियो से सबको हैरान कर दिया। डेविड वार्नर ने सुपरहिट फिल्म 'एंथिरन' के एक गाने से सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) के चेहरे की अदला-बदली की, जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन भी मुख्य भूमिका में हैं। फिर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने प्रशंसकों के साथ अंतिम आउटपुट साझा किया, जिसमें वो बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ डांस करते दिखे। सोशल मीडिया पर फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।
यह पहली बार नहीं है जब डेविड वार्नर ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर इस तरह की वीडियो शेयर कर फैंस का दिल जीता हो। इससे पहले वो तमिल के स्टार अभिनेता धनुष और थलपति विजय के अंदाज में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर धमाल मचा चुके हैं।
IPL 2021 के दूसरे चरण में दिखेंगे डेविड वार्नर
लंबे समय से क्रिकेट एक्शन से दूर चल रहे आक्रामक ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वार्नर अगले महीने से यूएई में शुरू हो रहे आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में वापसी करेंगे। सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान वार्नर से कुछ बड़ी पारी की उम्मीद होगी। बता दें कि SRH की टीम पहले हाफ में दबाव में दिखी थी और अंक तालिका में ये टीम सबसे नीचे है।
यह भी पढ़ें - IPL 2021 Full Squads: टीमों की हुई घोषणा; देखें दूसरे चरण में खेलने वाले प्लेयर्स की पूरी लिस्ट
आईपीएल 2021 सनराइजर्स हैदराबाद टीम: डेविड वार्नर (सी), केन विलियमसन, विराट सिंह, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, रिद्धिमान साहा, जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय, श्रीवत्स गोस्वामी, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, केदार जाधव, जे सुचित, जेसन होल्डर , अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, टी नटराजन, संदीप शर्मा, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल, बासिल थम्पी, शाहबाज नदीम, मुजीब उर रहमान।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 28 August 2021 at 16:50 IST