अपडेटेड 6 March 2024 at 16:51 IST
टीम इंडिया के ‘पावरहाउस’ यशस्वी जायसवाल का कमाल, महज एक हफ्ते में ही मारी टॉप-10 में एंट्री
टीम इंडिया के युवा स्टार सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर ICC रैंकिंग में धमाल मचाया है।
Yashasvi Jaiswal reaches top-10 in ICC Test Rankings: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कुछ युवा खिलाड़ी इस वक्त पूरी दुनिया में छाए हुए हैं, जिसमें से सबसे बड़ा नाम यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का है। टीम इंडिया (Team India) के इस युवा पावरहाउस ने अपने दमदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। उनकी शानदार पारियों ने भारत की जीत में भी बड़ा रोल निभाया है।
ये युवा भारतीय सलामी बल्लेबाज इस वक्त गजब के फार्म में हैं। लगभगर हर पारी में यशस्वी (Yashasvi) के बल्ले से रन निकल रहे हैं और इसका उन्हें लगातार ईनाम भी मिल रहा है। इस कड़ी में अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भी जायसवाल को बड़ा तोहफा दिया है। 22 साल के यशस्वी अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर पिछले कुछ समय से ICC रैंकिंग में लगातार आगे बढ़ रहे हैं और इस बीच जायसवाल (Jaiswal) ने अपनी अब तक की बेस्ट ICC रैंकिंग हासिल की है। उन्होंने महज एक हफ्ते में ही टॉप-10 में एंट्री मार ली है।
यशस्वी जायसवाल टॉप-10 में पहुंचे
बता दें कि ICC की ओर से बुधवार, 6 मार्च को जारी रैंकिंग में यशस्वी को फायदा हुआ है। वो टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में 2 स्थानों के फायदे से 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी जायसवाल खूब रन बना रहे हैं। इसी सीरीज का आखिरी मैच 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा और इस मुकाबले में भी यशस्वी के निशाने पर कई बड़े रिकॉर्ड होंगे, हालांकि मैच से एक दिन पहले ही यशस्वी ने ICC टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 में एंट्री कर ली है। वो इस वक्त नंबर 10 पर हैं। पिछले हफ्ते जारी हुई रैंकिंग में यशस्वी के रेटिंग प्वॉइंंट्स 727 थे और वो 12वें नंबर पर थे। इस दौरान उन्होंने कोई टेस्ट मैच नहीं खेला, इसलिए उनकी रेटिंग में कोई असर नहीं पड़ा, लेकिन वो रैंकिंग में ऊपर आ गए हैं। उनके रेटिंग प्वॉइंटस 727 ही हैं, लेकिन बाकी बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन का फायदा जायसवाल को मिला है और वो सीधे दसवें नंबर पर पहुंच गए हैं। बता दें कि ये जायसवाल की ऑलटाइम हाई रैंकिंग है।
कम हुआ यशस्वी और कोहली का फासला
इस उपलब्धि के साथ यशस्वी जायसवाल अब भारतीय दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली से महज दो स्थान पीछे हैं। कोहली फिलहाल टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में आठवें नंबर पर हैं। उन्हें टेस्ट क्रिकेट खेले बिना ही एक स्थान का फायदा हुआ है और वो आठवें स्थान पर पहुंचे हैं। टॉप-10 टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में अब भारत को दो खिलाड़ी हैं, कोहली और यशस्वी।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 6 March 2024 at 16:51 IST