अपडेटेड 29 February 2024 at 22:37 IST
BCCI के एक्शन के बाद रिद्धिमान साहा ने किया ईशान-श्रेयस का सपोर्ट, कहा- कुछ भी जबरदस्ती…
BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बाद श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को काफी सपोर्ट मिल रहा है। भारतीय क्रिकेटर रिद्धिमान साहा ने भी इस पर बयान दिया है।
Wriddhiman Saha supported Ishan Kishan and Shreyas Iyer after BCCI Action: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से खिलाड़ियों की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी करने के बाद से ही माहौल काफी गर्म है। क्रिकेट गलियारों में सबसे ज्यादा चर्चा ईशान किशन और श्रेयस अय्यर पर हुए एक्शन की है। दरअसल दोनों क्रिकेटर्स को घरेलू क्रिकेट को अनदेखा करने के चलते कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया है।
BCCI के इस फैसले के बाद से काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कोई BCCI के इस फैसले को सही बता रहा है तो कोई इस पर आपत्ति जता रहा है। इस बीच भारत के अनुभवी क्रिकेटर रिद्धिमान साहा ने भी ईशान और श्रेयस का सपोर्ट किया है। उन्होंने साफ कहा है कि कुछ भी जबरदस्ती नहीं किया जा सकता।
साहा ने ईशान श्रेयस को लेकर क्या कहा?
भारतीय अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि अगर कोई क्रिकेटर घरेलू क्रिकेट में नहीं खेलना चाहता तो कुछ भी जबरदस्ती नहीं किया जा सकता। उन्होंने हालांकि कहा कि घरेलू क्रिकेट आधार है और हर खिलाड़ी को आगे बढ़ने के लिए इसे पर्याप्त महत्व देना चाहिए।
बता दें कि साहा की प्रतिक्रिया ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को बुधवार को 2023-24 सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्टड खिलाड़ियों की लिस्ट से बाहर किए जाने के बाद आई है। साहा ने ईशान और श्रेयस को बाहर किए जाने को लेकर कहा-
ये BCCI का फैसला है और संबंधित खिलाड़ियों का व्यक्तिगत फैसला है। आप जबरदस्ती कुछ नहीं कर सकते।
बता दें कि ये दोनों खिलाड़ी कुछ समय पहले तक भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा थे। दोनों पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में हुए वनडे वर्ल्ड कप में भी टीम का हिस्सा थे। ईशान आखिरी बार भारत के लिए नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे, जबकि अय्यर ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट खेले थे।
‘हर मैच को महत्व देना चाहिए’
साहा ने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि एक क्रिकेटर को हर मैच को समान महत्व देना चाहिए। उन्होंने कहा-
जब भी मैं फिट होता हूं मैं खेलता हूं, यहां तक कि मैंने क्लब मैच भी खेले हैं, कार्यालय के मैच भी खेले हैं। मैं हमेशा एक मैच को एक मैच की तरह लेता हूं। मेरे लिए सभी मैच बराबर हैं। अगर हर खिलाड़ी इस तरह से सोचता है तो वो अपने करियर में केवल समृद्ध होंगे और ये भारतीय क्रिकेट के लिए भी बेहतर होगा।
साहा ने कहा-
मुझे लगता है कि घरेलू क्रिकेट का महत्व हमेशा रहता है, क्योंकि अगर मैं सरफराज खान के बारे में बात करूं तो उन्होंने पिछले 4-5 सालों में काफी रन बनाए हैं। यकीनन उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है।
ध्रुव जुरेल की जमकर की तारीफ
साहा ने इस बीच युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल की बल्लेबाजी को ‘उत्कृष्ट’ करार दिया। उन्होंने कहा-
मैंने जुरेल को घरेलू क्रिकेट में कभी खेलते हुए नहीं देखा, यहां तक कि टेस्ट मैचों में भी मैंने उसकी पारी के मुख्य अंश देखे हैं, लेकिन उसकी बल्लेबाजी शानदार है, उसने टीम के लिए पिछला टेस्ट जीता।
बता दें कि जुरेल ने तीसरे टेस्ट में डेब्यू करते हुए 46 रन की शानदार पारी खेली थी और इसके बाद रांची में चौथे टेस्ट में क्रमश: 90 और 39 रन बनाए। अपने इस शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड भी मिला।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 29 February 2024 at 22:37 IST