अपडेटेड 10 March 2024 at 16:41 IST
रणजी ट्रॉफी फाइनल में ‘लॉर्ड ठाकुर’ बने मुंबई के 'संकटमोचक', यूं बचाई डूबती हुई नाव
भारतीय क्रिकेट शार्दुल ठाकुर ने रणजी ट्रॉफी के फाइनल में भी अपना शानदार फॉर्म जारी रखा है। उन्होंने विदर्भ के खिलाफ जबरदस्त फिफ्टी जड़ी है।
Shardul thakur brilliant fifty in Ranji trophy final against Vidarbha: भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच जारी टेस्ट सीरीज (Test Series) खत्म हो गई है, लेकिन देश का सबसे बड़ा घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) जारी है। एक ही प्रदेश की दो टीमों के बीच खिताबी भिड़ंत हो रही है।
मुंबई के मशहूर वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई और विदर्भ के बीच 2024 रणजी ट्रॉफी का फाइनल (Ranji Trophy 2024 Final) खेला जा रहा है, जिसमें भारतीय क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) मुंबई के संकटमोचक बने हैं। शार्दुल ने बेहतरीन फॉर्म को जारी रखते हुए एक बार फिर बल्ले के साथ शानदार पारी खेली है और मुंबई की डूबती नाव को बचाया है।
शार्दुल ने जड़ी तूफानी फिफ्टी
भारतीय क्रिकेट में लॉर्ड ठाकुर के नाम से मशहूर शार्दुल ठाकुर ने 2024 रणजी ट्रॉफी फाइनल की पहली पारी में मुंबई के लिए तूफानी फिफ्टी जड़ी है। शार्दुल ने सेमीफाइनल फाइनल की तरह फाइनल में भी बल्ले के साथ शानदार खेल दिखाया है और मुंबई के संकटमोचक बने हैं। शार्दुल ने 8 चौकों और 3 छ्ककों के दम पर 69 गेंदों पर 75 रन बनाए हैं, जिसकी बदौलत मुंबई पहली पारी में 224 रन बनाने में कामयाब रही है।
मुश्किल परिस्थिति में खेली शानदार पारी
शार्दुल ने ये पारी मुश्किल परिस्थितियों में खेली है। शार्दुल जब क्रीज पर आए, तब मुंबई की हालत बहुत खराब थी। मुंबई ने 111 रन पर 6 विकेट गिरने के बाद शार्दुल क्रीज पर आए। लगातार विकेट गिरते जा रहे थे, लेकिन शार्दुल एक छोर पर टिके हुए थे। शार्दुल ने हौसला नहीं हारा और लगे रहे। शार्दुल ने प्रेशर को हटाने के लिए ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और 37 गेंदों पर फिफ्टी जड़ डाली।
सेमीफाइनल में जड़ा था शतक
32 वर्षीय शार्दुल ठाकुर ने फाइनल से पहले सेमीफाइनल में तमिलनाडु के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था। उन्होंने चौके-छक्कों की बरसात कर अपना शतक पूरा किया था। वैसे तो शार्दुल एक गेंदबाज माने जाते हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से उन्होंने खुद को एक ऑलराउंडर के रूप में पेश किया है और खुद को साबित किया है। IPL से पहले गेंद के साथ-साथ बल्लेबाजी में शार्दुल का ये फॉर्म 5 बार की IPL चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए किसी लॉटरी से कम नहीं है। CSK के कप्तान धोनी भी शार्दुल के इस प्रदर्शन से बेहद खुश होंगे और उनसे IPL में भी इसी प्रदर्शन की उम्मीद होगी। शार्दुल के आने IPL 2024 में CSK की बल्लेबाजी में गहराई काफी बढ़ जाएगी।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 10 March 2024 at 16:41 IST