अपडेटेड 6 March 2024 at 19:53 IST

‘नाटू-नाटू’ पर जब सचिन ने रामचरण और अक्षय संग लगाए ठुमके... डांस देख कर आप भी हो जाएंगे मस्त-मस्त

भारतीय क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर ने 'नाटू-नाटू' गाने पर रामचरण और अक्षय कुमार के साथ जबरदस्त डांस किया है।

Follow :  
×

Share


सचिन तेंदुलकर ने रामचरण और अक्षय कुमार के साथ नाटू-नाटू गाने पर डांस किया | Image: INSTAGRAM@sachinsuperfan

Sachin Tendulkar danced on Natu Natu song with Ramcharan and Akshay Kumar: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को देखने के लिए उनके फैंस काफी उत्साहित रहते हैं। भारत के इस क्रिकेट लीजेंड की दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। 

आए दिन सोशल मीडिया पर सचिन (Sachin) के वीडियो और फोटो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर फैंस काफी खुश होते हैं, लेकिन अब उनका जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे देखकर फैंस खुशी से झूम उठेंगे। दरअसल इस वीडियो में सचिन रामचरण (Ramcharan) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जैसे दिग्गज अभिनेताओं के साथ ‘नाटू-नाटू’ (Natu Natu) गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं।  

ISPL की ओपनिंग सेरेमनी में नाचे सचिन

भारतीय क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) की ओपनिंग सेरेमनी में राम चरण और अक्षय कुमार के साथ लोकप्रिय फिल्म RRR के ऑस्कर विनिंग गाने ‘नाटू नाटू’ पर डांस करते देखा गया। वीडियो में देखा सकता है कि सचिन कैसे रामचरण और अक्षय के साथ ठीक वैसे ही डांस कर रहे हैं, जैसे फिल्म में किया गया था। इस वीडियो में बोमन ईरानी भी नजर आ रहे हैं। दरअसल इस टेनिस बॉल टी10 लीग टूर्नामेंट का बुधवार, 6 मार्च से आगाज हो रहा है। मुंबई के दादोजी कोंडादेव स्टेडियम में श्रीनगर के वीर और माझी मुंबई के बीच पहला मुकाबला है। 

रामचरण से लेकर अक्षय तक इन दिग्गजों ने खरीदी टीम

बता दें कि रामचरण से लेकर अक्षय कुमार तक कई दिग्गज हस्तियों ने इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) के ओपनिंग सीजन में टीमें खरीदी हैं। इसमें अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन, सैफ अली खान, करीना कपूर और साउथ के स्टार सूर्या फाल्कन शामिल हैं। बिग बी माझी मुंबई, अक्षय श्रीनगर के वीर, ऋतिक ने बैंगलोर स्ट्राइकर्स, रामचरण राइजर्स हैदराबाद, सूर्या फाल्कन चेन्नई सिंगम्स और सैफ अली खान और उनकी पत्नी करीना कपूर टाइगर्स ऑफ कोलकाता टीम के मालिक हैं। 

टूर्नामेंट के ब्रांड एम्बेसडर हैं सचिन तेंदुलकर

बता दें कि सचिन तेंदुलकर टूर्नामेंट को ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। टूर्नामेंट के शानदार आगाज के लिए सचिन तेंदुलकर की मास्टर इलेवन और बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की खिलाड़ी इलेवन के बीच स्पेशल फ्रेंडली मैच खेला जाएगा। 

क्या है इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग?

बता दें कि इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) गली क्रिकेट की तर्ज पर खेला जाने वाला एक क्रिकेट टूर्नामेंट है। ये टूर्नामनेट टेनिस बॉल से खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट की सबसे खास बात ये है कि ये 10 ओवर फॉर्मेट में खेला जाएगा। इसमें 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

ये भी पढ़ें- धर्मशाला टेस्ट से पहले दिखा रोहित का स्वैग, हिमाचल की वादियों में बने स्टेडियम में धमाकेदार एंट्री

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 6 March 2024 at 19:09 IST