अपडेटेड 6 March 2024 at 16:20 IST
रविचंद्रन अश्विन की तारीफ में रोहित शर्मा ने पढ़े कसीदे, कहा- उनके जैसे खिलाड़ी...
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में पांचवें टेस्ट से पहले रविचंद्रन अश्विन की तारीफ की है। उन्होंने अश्विन को दुर्लभ खिलाड़ी बताया है।
Rohit Sharma Praises Ravichandran Ashwin Before Dharmshala Test: भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच जारी टेस्ट सीरीज (Test Series) अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच खेला जाने वाला है। हिमाचल की खूबसूरत वादियों में गुरुवार, 6 मार्च से मुकाबला शुरू होगा।
वैसे तो भारत के लिए ये मुकाबला महज एक औपचारिकता है, क्योंकि टीम इंडिया (Team India) 5 मैचों की इस सीरीज पर पहले ही 3-1 से कब्जा कर चुकी है। भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला (Dharamshala) में होने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के परिणाम का सीरीज के नतीजे पर कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन बावजूद ये मैच काफी यादगार होने वाला है, क्योंकि भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) मुकाबले में बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले हैं। दरअसल ये उनका 100वां टेस्ट मैच होगा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने की तैयारी कर रहे अश्विन की जमकर तारीफ की है। उन्होंने अश्विन (Ashwin) को दुर्लभ प्रतिभा वाला खिलाड़ी करार दिया है। रोहित ने कहा कि अश्विन की जितनी भी तारीफ की जाए वो कम होगी।
रोहित ने अश्विन को लेकर क्या कहा?
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच से पहले बुधवार को मीडिया से बातचीत की। उन्होंने मैच की पूर्व संध्या पर कहा-
किसी भी खिलाड़ी के लिए 100 टेस्ट मैच खेलना बड़ी उपलब्धि होती है। ये बहुत बड़ा मील का पत्थर है। वो हमारे लिए मैच विजेता खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने हमारे लिए जो कुछ भी किया है, उसे देखते हुए उनकी जितनी भी तारीफ की जाए वो कम होगी। पिछले 5 से 7 सालों में उनके प्रदर्शन को देखिए। हर सीरीज में उन्होंने योगदान दिया है। उन जैसे खिलाड़ी दुर्लभ होते हैं।
500 टेस्ट विकेट लेकर रचा था इतिहास
बता दें कि अश्विन के नाम अभी टेस्ट क्रिकेट में 507 विकेट दर्ज हैं। वो अनिल कुंबले के बाद दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट में 500 से ज्यादा विकेट लिए हैं। अश्विन ने मौजूदा टेस्ट सीरीज में ही अपने 500 टेस्ट विकेट पूरे किए थे। वो ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय स्पिनर बने थे, उनसे पहले सिर्फ अनिल कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेटों का आंकड़ा छुआ था। बता दें कि अश्विन अब तक इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में 4 मैचों में 30.41 के औसत से 17 विकेट ले चुके हैं।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 6 March 2024 at 16:09 IST