अपडेटेड 19 February 2024 at 16:57 IST
पारिवारिक विवाद के बीच रविंद्र जडेजा ने फिर की पत्नी की तारीफ, कहा- वो मेरे पीछे...
भारतीय स्टार ऑलराउंडर इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के प्लेयर ऑफ द मैच रहे हैं। पारिवारिक विवाद के चलते सुर्खियों में बने हुए जडेजा ने पत्नी की तारीफ की है।
Ravindra Jadeja dedicated the Player of the Match award to his Wife: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इंग्लैंड (England) के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Test Series) में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। भारत (India) ने तीसरे टेस्ट (3rd Match) में इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी और ऐतिहासिक जीत दर्ज की है।
भारत की इस मैच में इंग्लैंड पर 434 रन की विशाल जीत के कई हीरो रहे। यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, सरफराज खान और मोहम्मद सिराज ने जबरदस्त प्रदर्शन किया तो वहीं लोकल ब्वॉय रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भी किसी से पीछे नहीं रहे। टीम के इस स्टार ऑलराइंडर (Allrounder) ने न केवल गेंदबाजी, बल्कि बल्लेबाजी में बेहतरीन खेल दिखाया। जडेजा (Jadeja) के दमदार ऑलराउंड प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' (Player of the Match) पुरस्कार दिया गया।
बता दें कि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पिछले कुछ दिनों से पारिवारिक विवाद के चलते सुर्खियों में हैं। जडेजा (Jadeja) के पिता ने उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) को लेकर कई दावे किए हैं, लेकिन इस बीच जडेजा (Jadeja) ने अपनी पत्नी की जमकर तारीफ की है।
जडेजा ने पत्नी को समर्पित किया अवॉर्ड
जडेजा ने तीसरे टेस्ट में मिले ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ पुरस्कार को अपनी पत्नी को समर्पित किया है। जडेजा ने पुरस्कार मिलने के दौरान कहा-
मैं ये 'प्लेयर ऑफ द मैच' पुरस्कार अपनी पत्नी को समर्पित करना चाहता हूं। वो मेरे पीछे बहुत मेहनत कर रही है और पूरे समय मेरा समर्थन करती रही है।
जडेजा ने मैच को लेकर कहा-
33 रन पर हमारे 3 विकेट थे तो जब मैं आया तो मैंने रोहित के साथ साझेदारी बढ़ाने की सोची। ये मुश्किल स्थिति थी, मैं बस अपनी ताकत पर विश्वास कर रहा था, अपने शॉट खेल रहा था, ज्यादा कुछ नहीं सोच रहा था। इस विकेट के बारे में मैं जानता हूं, जब पहले बल्लेबाजी होती है तो गेंद अच्छे से बल्ले पर आती है, लेकिन बाद में गेंद टर्न लेती है। जब रोहित ने टॉस जीता तो मुझे बहुत अच्छा लगा। इस विकेट पर आपको आसानी से विकेट नहीं मिलेंगे, यहां आपको मेहनत करनी होगी। आपको विकेट लेने के लिए मेहनत करनी होगी, सही एरिया में गेंद करनी होगी।
बता दें कि जडेजा ने मैच की पहली पारी में शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 112 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में गेंदबाजी में पंजा खोला। जडेजा ने 41 रन देकर 5 विकेट चटकाए और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। जडेजा ने मैच में कुल 7 विकेट चटकाए।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 19 February 2024 at 16:52 IST