अपडेटेड 25 February 2024 at 22:40 IST

न्यूजीलैंड को भी पाकिस्तान पर भरोसा नहीं, T20 सीरीज से पहले सुरक्षा का जायजा लेने जाएगी स्पेशल टीम

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिससे पाकिस्तान एक बार फिर एक्सपोज हो गया है। T20 सीरीज से पहले न्यूजीलैंड बोर्ड पहले सुरक्षा का जायजा लेगा।

Follow :  
×

Share


न्यूजीलैंड और पाकिस्तान क्रिकेट टीम | Image: X

New Zealand will send security delegation to Pakistan before T20 International series: पाकिस्तान (Pakistan) चाहे कितने दावे कर ले कि उसके यहां खिलाड़ियों की सुरक्षा कोई मसला नहीं है, लेकिन असल में किसी को उस पर भरोसा नहीं है। ताजा उदाहरण न्यूजीलैंड है, जो बिना सुरक्षा सुनिश्चित पाकिस्तान नहीं जाना चाहता। 

जानकारी के मुताबिक इस साल अप्रैल में होने वाली 5 मैचों की T20 सीरीज से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड पाकिस्तान में सुरक्षा का जायजा लेगा और इसके लिए एक सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान भेजेगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के करीबी एक सूत्र ने पीटीआई को पुष्टि की कि प्रतिनिधिमंडल में निजी सुरक्षा विशेषज्ञ रेग डिकेसन और न्यूजीलैंड खिलाड़ी संघ के वरिष्ठ अधिकारी हीथ मिल्स शामिल होंगे।

बता दें कि हाल के सालों में जब शीर्ष स्तरीय टीमों ने पाकिस्तान का दौरा किया है तो डिकेसन ICC और अन्य क्रिकेट बोर्डों के नियमित सुरक्षा सलाहकार रहे हैं। पाकिस्तान ने 2022-23 सत्र में ऑस्ट्रेलिया की एक बार, जबकि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की दो-दो बार मेजबानी की थी। 

सूत्र के मुताबिक प्रतिनिधिमंडल मार्च की शुरुआत में लाहौर और रावलपिंडी का दौरा करेगा, जहां संभवत: सीरीज के मैच होंगे। ये भी बता दें कि न्यूजीलैंड टीम का पाकिस्तान का ये दौरा ICC फ्यूटर टूर प्रोग्राम यानि FTP का हिस्सा नहीं है। ये उन 5 T20 मैचों के बदले में हैं, जो पाकिस्तान ने इस साल जनवरी में न्यूजीलैंड में खेले थे।

कहां-कहां दौरा करेगा सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल

सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल मैच स्थलों और टीम होटलों का दौरा करेगा और मेहमान टीम के लिए सुरक्षा योजनाओं की निगरानी के लिए सरकार और सुरक्षा अधिकारियों से भी मुलाकात करेगा। बता दें कि सितंबर 2021 में न्यूजीलैंड की वाइट बॉल क्रिकेट टीम सुरक्षा खतरे के कारण सीरीज का एक भी मैच खेले बिना रावलपिंडी से स्वदेश लौट गई थी। टीम को स्वदेश वापस बुलाने का फैसला न्यूजीलैंड सरकार ने लिया था, जिसने इसे एक गंभीर खतरे के रूप में देखा था। बाद में 2022-23 सत्र में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान लौटने पर टेस्ट और वनडे सीरीज खेली और फिर दोनों टीमों के बीच एक और वाइट बॉल सीरीज हुई।

ये भी पढ़ें- 'एक दिन में तीन बार आउट करोगे?' ध्रुव जुरेल की IPL टीम ने लिए इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के मजे

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 25 February 2024 at 22:40 IST