अपडेटेड 13 March 2024 at 16:56 IST
UAE ने क्रिकेट में कर दिया नया प्रयोग, मैच रोककर खिलाड़ियों ने खोला रोजा
अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच हुए शारजाह में हुए तीसरे वनडे मैच के दौरान एक अलग ही नजारा सामने आया। मैच के बीच में ही अफगान खिलाड़ियों ने रोजा खोला।
Cricket Match halted for Afghanistan players to break their Ramadan fast: क्रिकेट (Cricket) के मैदान पर अक्सर नए-नए प्रयोग देखने को मिलते हैं। इस कड़ी में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने भी क्रिकेट में नया एक्सपेरिमेंट किया है। बड़ी बात है कि ये प्रयोग लाइव मैच के दौरान हुआ है।
मामला अफगानिस्तान (Afghanistan) और आयरलैंड (Ireland) के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच का है, जहां अफगानिस्तान के खिलाड़ियों के लिए खेल रोका गया। अफगान प्लेयर्स ने चलते मैच में अपना रमजान का रोजा खोला। खुद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से जारी इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच शारजाह में तीसरा वनडे मैच चल रहा था और इसके बीच में ही अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने इफ्तार की दावत का आनंद लिया। क्रिकेट के मैदान पर और वो भी मैच के दौरान ऐसे दृश्य बहुत कम देखने को मिलते हैं या कहें कि मिलते ही नहीं, लेकिन चूंकि UAE एक इस्लामिक देश है तो यहां ये बात सामान्य हो सकती है, हालांकि आपको बता दें कि पिछले साल भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान जब पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान ने मैच के दौरान शतक के बाद नमाज पढ़ी थी तो काफी सवाल खड़े हुए थे। ऐसे में इस मसे पर क्या होता, ये देखना होगा।
अफगान-आयरलैंड मैच का लेखा-जोखा
मैच की बात करें तो अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी के अर्धशतक की बदौलत 236 रन का स्कोर बनाया, जवाब में आयरलैंड टीम 35 ओवर में 119 के स्कोर पर ही ढेर हो गई है और अफगानिस्तान ने 117 रन के बड़े अंतर से ये मैच जीत लिया। अफगानिस्तान ने 2-1 से सीरीज पर भी कब्जा किया।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 13 March 2024 at 16:53 IST