अपडेटेड 31 January 2024 at 17:12 IST

'एक और एक 11' करने वालों को Virat Kohli के भाई का जवाब, बोले- 'एक बात साफ कर दूं...'

भारतीय दिग्गज क्रिकेटर Virat Kohli के इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों से बाहर होने के बाद कई अफवाहें फैल रही हैं। इस पर अब कोहली के भाई ने जवाब दिया है।

Follow :  
×

Share


भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और भाई विकास कोहली | Image: BCCI/INSTAGRAM@vk0681

Virat Kohli's Brother Comment on Fake News: इंग्लैंड (England) के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Test Series) का हिस्सा होने के बावजूद विराट कोहली (Virat Kohli) अचानक पहले दो मैचों से बाहर हो गए। कोहली पहले टेस्ट के लिए हैदराबाद पहुंचे थे, लेकिन इमरजेंसी में घर लौट गए। उन्होंने निजी कारणों का हवाला देकर BCCI से पहले दो टेस्ट मैचों से ब्रेक मांगा और वो फिलहाल ब्रेक पर ही हैं।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Indian Team) 25 जनवरी को दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) की गैरमौजूदगी में इंग्लैंड के खिलाफ मैदान पर उतरी और उसे कोहली की कमी खली। कोहली 2 फरवरी को विशाखापटनम में होने वाले दूसरे टेस्ट से भी बाहर रहने वाले हैं। ऐसे में उन्हें लेकर कई अफवाहें फैलाई जा रही हैं। सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें देखने और सुनने को मिल रही हैं। कोई विराट कोहली की पत्नी अनुष्का के प्रेगनेंट होने की बात कर रहा है तो कोई कोहली की मां की तबीयत खराब होने की बात कह रहा है, लेकिन अब इस मामले में विराट कोहली के भाई विकास कोहली (Vikas Kohli) का बयान आया है।

अफवाहों पर कोहली के भाई का जवाब 

​​स्टार भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के बड़े भाई विकास कोहली ने एक और एक 11 करने वालों को करारा जवाब दिया है। विकास कोहली ने उनकी मां को लेकर चल रही तमाम अफवाहों पर जमकर लताड़ लगाई है। उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में सारी चीजें साफ की हैं। विकास कोहली ने अपनी मां सरोज कोहली के स्वास्थ्य से संबंधित अफवाहों को खारिज कर दिया है। उन्होंने प्रशंसकों से उचित जानकारी के बिना फर्जी खबरें न फैलाने का आग्रह किया है। दरअसल ऐसी अफवाहें थीं कि विराट कोहली ने अपनी मां की बीमारी के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों से ब्रेक मांगा था। 

विकास ने अपने पोस्ट में लिखा- 

मैंने देखा है कि हमारी मां के स्वास्थ्य के बारे में फर्जी खबर चारों ओर फैल रही है। मैं स्पष्ट कर दूं कि हमारी मां बिल्कुल फिट और ठीक हैं। साथ ही मैं सभी से और मीडिया से भी अनुरोध करूंगा कि उचित जानकारी के बिना ऐसी खबरें न फैलाएं। 

बता दें कि कोहली के इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों से नाम वापस लेने के बाद BCCI ने बयान जारी किया था, जिसमें बोर्ड ने कहा था कि ये विराट कोहली का निजी मामला है। इस पर अफवाह न उड़ाएं। उनकी प्राइवेसी का सम्मान करें। 

ये भी पढ़ें- U19 WC में तहलका मचा रहे Musheer Khan ने बचपन में बहुत कांच तोड़े, पर मार इसलिए पड़ी
 

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 31 January 2024 at 17:12 IST