अपडेटेड 10 February 2024 at 16:15 IST
‘हमेशा मेरी तरफ’, पत्नी रितिका को लेकर Rohit Sharma का इमोशनल पोस्ट; शेयर की दिल छू लेने वाली तस्वीर
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय कप्तान Rohit Sharma ने पत्नी रितिका सजदेह के लिए इमोशनल पोस्ट किया है। Rohit ने दिल छू लेने वाली तस्वीर शेयर की है।
Rohit Sharma Emotional Post on His Wife Ritika Sajdeh: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस समय इंग्लैंड (England) के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Test Series) में बिजी है, लेकिन इस बिजी शेड्यूल के बीच उन्होंने फुर्सत के कुछ पल निकाले हैं।
दरअसल टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले (3rd Test Match) से पहले मिले लंबा ब्रेक मिला है। दूसरे टेस्ट मैच (2nd Test Match) की समाप्ति को हफ्ता होने को आया है और अभी भी तीसरे टेस्ट में 5 दिन का वक्त बचा है। इस दौरान रोहित (Rohit) ने कुछ समय फैमिली के लिए निकाला है। रोहित अपनी वाइफ के साथ नजर आए हैं। रोहित ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) को लेकर इमोशनल पोस्ट करते हुए एक दिल छूने वाली तस्वीर शेयर की है।
यहां देखें रोहित का पोस्ट
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पत्नी रितिका के साथ एक फोटो शेयर कर लिखा-
रितिका सजदेह, हमेशा मेरी तरफ।
वहीं रोहित ने कैप्शन में दिल वाला इमोजी भी शेयर किया है। बता दें कि रोहित हमेशा से ही पत्नी रितिका को अपना सबसे बड़ा सपोर्ट सिस्टम मानते आएं हैं। 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद रोहित पूरी तरह से टूट गए थे, लेकिन तब उनकी पत्नी रितिका ने उन्हें संभाला था। इस बात को रोहित खुलकर भी कह चुके हैं। रितिका हमेशा रोहित के बुरे वक्त में उनकी ढाल बनकर खड़ी रही हैं। हाल ही में मुंबई इंडियंस की कप्तानी से हटाए जाने के बाद टीम के हेड कोच मार्क बाउचर के बयान पर भी रितिका ने तीखा जवाब दिया था, जिसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।
विजय क्रम जारी रखना चाहेगी भारतीय टीम
बता दें कि भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच 15 फरवरी से राजकोट में तीसरे टेस्ट मैच खेला जाना है। BCCI की ओर से तीसरे टेस्ट समेत बाकी दो मैचों के लिए शनिवार, 10 फरवरी को टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम में रविंद्र जडेजा और केएल राहुल की वापसी हुई है, हालांकि वो प्लेइंग-11 में तभी शामिल होंगे, जब उन्हें मेडिकल क्लियरेंस मिलेगा। वहीं श्रेयस अय्यर टीम से बाहर हो गए हैं। रोहित एंड ब्रिगेड तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड पर जीत के साथ सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाना चाहेगी।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 10 February 2024 at 16:06 IST