अपडेटेड 1 February 2024 at 09:38 IST
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले भगवान की शरण में कुलदीप यादव, मैच खेलेंगे?
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारत की प्लेइंग 11 में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। कुलदीप यादव मैदान पर उतर सकते हैं।
Kuldeep Yadav Visited Temple ahead of 2nd Test Against England: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में वापसी करने को बेताब है।विशाखापटनम में 2 फरवरी से होने वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए टीम इंडिया में बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और केएल राहुल (KL Rahul) के चोटिल होने के बाद प्लेइंग 11 में बदलाव हो सकता है। विशाखापटनम में भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच इस मुकाबले के लिए स्पिन पिच को लेकर अटकलें तेज हैं। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि भारत की प्लेइंग 11 में ज्यादा स्पिनर्स देखने को मिलें। जडेजा की गैरमौजूदगी में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) मोर्चा संभाल सकते हैं, हालांकि ये पक्का नहीं है कि वो खेलेंगे या नहीं, लेकिन मैच से पहले कुलदीप ने मंदिर में पूजा अर्चना की है।
भगवान की शरण में पहुंचे कुलदीप
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर कुलदीप यादव इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं, हालांकि उन्हें पहले मुकाबले में जगह नहीं मिल पाई थी। जडेजा, अश्विन और अक्षर पटेल बतौर स्पिनर्स टीम में शामिल रहे थे, लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में कुलदीप खेल सकते हैं। कुलदीप मैच से पहले विशाखापटनम में भगवान की शरण में पहुंचे हैं। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसका फोटो शेयर किया है।
कुलदीप यादव के साथ इस तस्वीर में टीम इंडिया के फील्डिंग कोच टी दिलीप भी नजर आ रहे हैं।
भारतीय टीम ने जमकर किया अभ्यास
टीम इंडिया हैदराबाद में पहले टेस्ट मैच में अच्छे प्रदर्शन के बाद आखिर में चूक गई थी, जिसके चलते उसे मैच गंवाना पड़ा, लेकिन भारत दोबारा इस गलती को नहीं दोहराना चाहता। ऐसे में टीम इंडिया दूसरे टेस्ट से पहले जमकर अभ्यास कर रही है। यहां तक कि टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ स्पेशल प्लान तैयार किया, जिससे अंग्रेजों पर पलटवार होगा। बता दें कि भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के स्पिन अटैक पर हावी होने के लिए स्वीप और रिवर्स स्वीप शॉट का जमकर अभ्यास किया है।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 1 February 2024 at 09:12 IST