अपडेटेड 7 February 2024 at 18:24 IST
वाह बुमराह वाह...अंग्रेजों के खिलाफ कातिलाना गेंदबाजी कर अपने ही टीममेट का कर दिया नुकसान
जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। कालिताना गेंदबाजी कर उन्होंने अपने ही टीममेट का नुकसान कर दिया है।
Jasprit Bumrah Ended Ravi Chandran Ashwin's reign: इंग्लैंड (England) के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच (2nd Test Match) में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जमकर दहाड़े हैं। भारतीय दिग्गज तेज गेंदबाज बुमराह (Bumrah) ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करके एक बार फिर साबित कर दिया है कि आखिरी उन्हें इतना खतरनाक गेंदबाज क्यों कहा जाता है।
बुमराह (Bumrah) ने विशाखापटनम (Vishakhapatnam) में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में अंग्रेजों के छक्के छुड़ाकर न केवल टीम इंडिया (Team India) की जबरदस्त वापसी कराई है, बल्कि खुद भी रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई है। इतना ही नहीं बुमराह अपने शानदार प्रदर्शन के बाद दुनिया के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ अपनी घातक गेंदबाजी से बुमराह अपने ही टीममेट रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का नुकसान कर बैठे हैं।
अश्विन को पछाड़ कर नंबर-1 बने बुमराह
30 वर्षीय दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में जबरदस्त गेंदबाजी के बाद दुनिया के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज (No.1 Test Bowler) बन गए हैं। ICC की ओर से बुधवार को जारी टेस्ट रैंकिंग में बुमराह ने बड़ा धमाका करते हुए पहला स्थान हासिल किया है। वाइजैग में खेले गए दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड पर भारतीय टीम की 106 रन से बड़ी जीत के हीरो रहे बुमराह 3 स्थानों की छलांग के साथ नंबर-1 पर आ गए हैं। बता दें कि बुमराह ने मैच में 9 विकेट चटकाए थे। पहली पारी में 6, जबकि दूसरी पारी में उन्हें 3 विकेट मिले थे। बता दें कि बुमराह ने अपने हमवतन रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Aswhin), साउथ अफ्रीका (South Africa) के कैगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पैट कमिंस (Pat Cummins) को पछाड़ कर पहले स्थान पर कब्जा किया है।
खत्म हुई अश्विन की बादशाहत
बता दें कि बुमराह के टेस्ट में नंबर-1 गेंदबाज बनने के बाद अश्विन की बादशाहत भी खत्म हो गई है। बुमराह से पहले टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में अश्विन नंबर-1 पर थे, लेकिन अब वो नंबर 3 पर खिसक गए हैं। बता दें कि अश्विन पिछले 11 महीनों से नंबर-1 पर काबिज थे, लेकिन अब उनके ही हमवतन बुमराह ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा नंबर-2 पर बरकरार हैं। टॉप-10 गेंदबाजों की बात करें तो इसमें बुमराह और अश्विन के अलावा जडेजा भी मौजूद हैं, जो नंबर-9 पर हैं।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 7 February 2024 at 18:15 IST