अपडेटेड 7 February 2024 at 16:08 IST

Pant Comeback: पंत को लेकर आया बड़ा अपडेट, पोंटिंग ने बता दी क्रिकेट के मैदान पर वापसी की डेट

भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। उनकी IPL फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने ये जानकारी दी है।

Follow :  
×

Share


भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत | Image: PTI

Big Update on Rishabh Pant Comeback in Cricket: भारतीय स्टार विकेटकीपर (Wicketkeeper) बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। पंत (Pant) की क्रिकेट (Cricket) के मैदान पर वापसी को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है।

26 साल के पंत क्रिकेट के मैदािन पर कब वापसी करेंगे? इसको लेकर उनकी IPL फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के हेड कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने बड़ा अपडेट दिया है। 

पंत पर पोंटिंग ने क्या कहा? 

पोंटिंग (Ponting) के मुताबिक ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जून में होने वाले 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) से कुछ महीने पहले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में पूरी तरह वापसी करेंगे। इसको लेकर पंत पूरी आश्वस्त हैं। अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट फ्रेंचाइजी वाशिंगटन फ्रीडम के कोच के रूप में अपनी नियुक्ति के बाद मेलबर्न में बोलते हुए पोंटिंग ने पंत की IPL के आगामी सीजन में उनकी वापसी के बारे में बात की। पोंटिंग ने कहा-

ऋषभ पंत को पूरा भरोसा है कि वो सही तरीके से खेलेंगे। वो किस रोल में खेलेंगे, अभी तक ये तय नहीं है। आपने सभी सोशल मीडिया पर भी देखा होगा, पंत सक्रिय हैं और अच्छा काम कर रहे हैं। ये देखते हुए कि हम IPL के पहले मैच से भी सिर्फ 6 हफ्ते दूर हैं, इसलिए हम यकीन के साथ ये नहीं कह सकते कि इस साल पंत विकेटकीपिंग करेंगे या नहीं। मैं गारंटी देता हूं कि अगर मैंने उनसे अभी पूछा तो वह कहेंगे- मैं हर मैच खेल रहा हूं, मैं हर मैच में विकेटकीपिंग कर रहा हूं और मैं नंबर-4 पर बल्लेबाजी कर रहा हूं। वो बिल्कुल वैसे ही हैं, लेकिन हम उम्मीद करेंगे। वो जाहिर तौर पर हमारे कप्तान हैं। हमने पिछले साल पंत को काफी मिस किया था। '

बता दें कि दिसंबर 2022 में भयानक कार हादसे में बुरी तरह घायल होने के बाद से पंत क्रिकेट से दूर हैं। वो अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से चूक गए।  यहां तक वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और 2023 वनडे वर्ल्ड समेत कई बड़े इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स में नहीं खेल पाए। रिकवरी की कठिन राह के बाद पंत पूरी तरह फिट होने और IPL के आगामी सीजन में प्रमुख भूमिका निभाने को लेकर आश्वस्त दिख रहे हैं। 

ये भी पढ़ें- Sachin Dhas: मुबारक हो...भारत को मिल चुका है नया सचिन, U19 वर्ल्ड कप के हर मैच में मचा रहा तबाही

 

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 7 February 2024 at 15:52 IST