अपडेटेड 27 November 2023 at 12:30 IST

जिस गेंदबाज की गेंद से हुई थी Phillip Hughes की मौत, वो भारत के खिलाफ खेल रहा T20 सीरीज

Phillip Hughes Death Anniversary: आज ही के दिन 9 साल पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज के सिर पर गेंद लगी और दो दिनों तक जिंदगी से जंग लड़ने के बाद उन्होंने आखिरकार दम तोड़ दी।

Follow :  
×

Share


Phillip Hughes death on sean abbott ball | Image: self

Phillip Hughes Death Anniversary: आज ही के दिन 9 साल पहले यानि 27 नवंबर 2014 को क्रिकेट जगत से एक ऐसी खबर आई जिसने दुनियाभर के फैंस को सदमे में डाल दिया। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज के सिर पर गेंद लगी और दो दिनों तक जिंदगी से जंग लड़ने के बाद उन्होंने आखिरकार दम तोड़ दी। लेकिन क्या आपको पता है जिस गेंदबाज की बाउंसर पर उनकी मौत हुई थी वो आज भी ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल रहा है और फिलहाल भारत के खिलाफ चल रहे टी20 सीरीज का हिस्सा भी है। 

खबर से जुड़ी 3 अहम बातें 

  • 9 साल पहले हुआ था फिलिप ह्यूज का निधन 
  • सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर हुआ था दर्दनाक हादसा 
  • इस गेंदबाज की गेंद से हुई थी ह्यूज की मौत 

कौन है वो गेंदबाज जिसकी गेंद से हुई थी ह्यूज की मौत?

यह दुखद घटना सिडनी में दक्षिण ऑस्ट्रेलिया और न्यू साउथ वेल्स के बीच शेफील्ड शील्ड खेल के दौरान घटी। दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के लिए बल्लेबाजी कर रहे ह्यूज ने हेलमेट पहन रखा था जब गेंद उनकी गर्दन के ऊपरी हिस्से पर लगी थी। वह उस मैच में अपने अर्धशतक तक पहुंच गए और 63 रन पर बल्लेबाजी करते समय बाउंसर का सामना करने तक अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। 

63 रन पर खेल रहे फिलिप ह्यूज को क्या पता था कि अगली गेंद ऐसी आएगी जो उन्हें जिंदगी से ही आउट कर देगी। न्यू साउथ वेल्स के तेज गेंदबाज सीन एबॉट की बाउंसर पर वो जख्मी होकर मैदान पर गिर गए। उस समय उनके साथ दूसरे छोर पर डेविड वॉर्नर बल्लेबाजी कर रहे थे। ह्यूज को तुरंत सिडनी के अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन दो दिनों तक जिंदगी से जंग लड़ने के बाद उन्होंने अंतिम सांस ली। सिर्फ 25 साल की आयु में उनका निधन हो गया। 

भारत के खिलाफ खेल रहे हैं सीन एबॉट 

फिलिप ह्यूज की मौत के बाद क्रिकेट ग्राउन्ड पर वापसी करने में सीन एबॉट को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। वो डिप्रेशन में चले गए थे। फिर उन्होंने साहस दिखाते हुए वापसी की और अब 9 साल बाद वो ऑस्ट्रेलियाई लिमिटेड ओवर टीम में लगातार खेल रहे हैं। हाल ही में हुए वर्ल्ड कप में भी वो कंगारू टीम का हिस्सा थे। फिलहाल भारत के खिलाफ चल रहे टी20 सीरीज में वो खेल रहे हैं। अब तक हुए दो मैचों में दाएं हाथ के गेंदबाज ने एक विकेट हासिल किए हैं। 

इसे भी पढ़ें: तो क्या RCB ने इन 2 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए झोली में रखें हैं इतने रकम? एक तो 2016 में मचा चुका है कहर

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 27 November 2023 at 12:30 IST