अपडेटेड 26 January 2024 at 20:00 IST
21 छक्के, 33 चौके, रणजी ट्रॉफी में 'तन्मय' नाम की तबाही; सारे रिकॉर्ड धवस्त कर रचा इतिहास
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज के बीच रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में युवा बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल ने सबसे तेज तिहरा शतक जड़कर इतिहास रच डाला है।
History Created in Ranji Trophy: सारे क्रिकेट प्रेमियों की नजरें इस वक्त भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज (Test Series) पर हैं। दोनों टीमों के बीच हैदराबाद (Hyderabad) में सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिसमें भारतीय टीम ड्राइविंग सीट पर है। मैच में अब तक यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने शानदार खेल दिखाया, लेकिन इस बीच रणजी ट्रॉफी में तन्मय अग्रवाल नाम के एक खिलाड़ी ने ऐसी तबाही मचाई है कि पूरी दुनिया हिलाकर रख दी है।
रणजी ट्रॉफी 2024 में हैदराबाद के बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल ने बड़ा कीर्तिमान हासिल किया है। तन्मय ने बल्ले के साथ ऐसी पारी खेली है कि सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं और इतिहास रच दिया है। दरअसल वो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके साथ ही वो एक ही दिन में 300 रन बनाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं।
तन्मय ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड
28 साल के भारतीय अनकैप्ड बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ शुक्रवार को रणजी मैच में जबरदस्त पारी खेली और साउथ अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर मार्को यान्सन का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 2017 में ईस्टर्न प्रोविंस के खिलाफ 191 गेंदों पर अपना तिहरा शतक पूरा किया था। दरअसल इस मैच में तन्मय ने 147 गेंदों पर ट्रिपल सेंचुरी ठोक डाली। तन्मय की आतिशी पारी के दम पर पहले दिन के खेल तक हैदराबाद ने 529 रन बनाए। सबसे बड़ी बात ये है कि हैदराबाद ने महज 48 ओवरों में ये स्कोर बनाया।
सबसे तेज दोहरा शतक भी लगाया
बता दें कि तन्मय ने इस मैच में 119 गेंदों पर अपना दोहरा शतक पूरा किया। इससे पहले फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक बनाने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय क्रिकेटर और पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री के नाम था। तनमय ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 160 गेंदों पर 323 रन बनाए, जिसमें 21 छक्के और 33 चौके शामिल हैं। बता दें कि तन्मय रणजी ट्रॉफी मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड ईशान किशन और शक्ति सिंह के नाम था।
ये भी पढ़ें- क्रिकेट की पिच पर जिमनास्टिक नहीं देखा होगा, इस खिलाड़ी के करतब देख दबा लेंगे दांतों तले उंगली
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 26 January 2024 at 20:00 IST