अपडेटेड 19 February 2024 at 22:30 IST

दो लगातार हार, इंग्लैंड से फिर भी नहीं उतरा ‘बैजबॉल’ का बुखार; कोच मैकुलम ने कहा- हम तो…

भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में लगातार दो बार के बाद इंग्लैंड की बैजबॉल रणनीति की आलोचना हो रही है, लेकिन इंग्लैंड फिर भी इसी रवैये पर कायम रहेगा।

Follow :  
×

Share


इंग्लैंड टेस्ट टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम | Image: AP

England will stick to baseball attitude, says head coach Brendon McCullum: भारत (India) से एक नहीं लगातार दो हार के बाद भी इंग्लैंड (England) से बैजबॉल (Baseball) का बुखार नहीं उतर रहा है। तीसरे टेस्ट मैच (3rd Test Match) में 'बैजबॉल' (Baseball) रणनीति अपनाकर इंग्लैंड पूरी तरह एक्सपोज हो गया।

राजकोट (Rajkot) में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड का वो हाल किया कि वो किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं रहा। टेस्ट में 600 रन तक का टारगेट हासिल करने का दम भरने वाली इंग्लैंड टीम पर ऐसा पहाड़ टूटा कि वो ताश के पत्तों की तरह ढह गई। भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 557 रन का विशाल लक्ष्य दिया, लेकिन इंग्लैंड महज 122 रन पर बिखर गया, जिसका सबसे बड़ा कारण रहा, उसकी 'बैजबॉल' रणनीति। भारत से मुंह की खाने के बाद भी इंग्लैंड ढीठ बना हुआ है। लगातार दूसरा मैच हारने के बाद इंग्लैंड के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम (Brendon Mccullum) बैजबॉल (Baseball) रवैये पर कायम रहने की बात कर रहे हैं।

ब्रेंडन मैकुलम का बयान 

इंग्लैंड के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम (Brendon Mccullum) ने एक बयान में कहा कि भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में मिली करारी हार यकीनन आहत करने वाली है, लेकिन वो 5 मैचों की इस सीरीज के बाकी बचे मैचों में आक्रामक शैली में बल्लेबाजी करने के अपने ‘बैजबॉल’ रवैये पर कायम रहेंगे। 

बता दें कि इंग्लैंड का बैजबॉल रवैया उस पर तब भारी पड़ा, जब भारत ने तीसरे टेस्ट मैच में उसे 434 रन से करारी शिकस्त दी। ये 1934 के बाद रनों के लिहाज से इंग्लैंड की सबसे बड़ी हार है। इस शर्मनाक हार के बाद भी इंग्लैंड के कोच ढीठ रवैया अपना रहे हैं। मैकुलम का कहना है कि आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करने की रणनीति पर कायम रहने पर उन्हें किसी तरह का खेद नहीं है। उन्होंने एक बयान में कहा- 

हम पासा पलटेंगे और भारत को फिर से दबाव में लाने की कोशिश करेंगे। लोग अपनी राय रखने के लिए आजाद हैं, लेकिन हम अपनी रणनीति पर कायम रहेंगे। हमें कुछ मौकों पर असफलताओं से भी रूबरू होना पड़ेगा।

राजकोट टेस्ट में जबरदस्त जीत के साथ भारत ने 5 मैचों की इस सीरीज में 2-1 की मजबूत बढ़त बना ली है। 23 फरवरी से रांची में चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा, जिसमें जीत के साथ भारत 3-1 की अजेय बढ़त बनाना चाहेगा। 

ये भी पढ़ें- जीतकर भी हार गई दिल्ली, 7 बार की रणजी चैंपियन का नॉकआउट से पहले ही कैसे खत्म हुआ सफर?

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 19 February 2024 at 22:30 IST