अपडेटेड 7 February 2024 at 18:46 IST

बैजबॉल के बाद क्या है इंग्लैंड की ‘नो मीटिंग पॉलिसी’? तीसरे टेस्ट से पहले जो रूट ने किया खुलासा

भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में अब तक बल्ले से नाकाम रहे इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने तीसरे टेस्ट से पहले बड़ा बयान दिया है।

Follow :  
×

Share


इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर जो रूट | Image: AP

Joe Root on England Team Dressing Room Environment: भारत (India) के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच (2nd Test Match) में हार के बाद इंग्लैंड टीम (England Team) काफी तिलमिलाई हुई है। स्वाभाविक है कि वो तीसरे मैच में पलटवार करने की कोशिश में होगी। ऐसे में भारत को सतर्क रहना होगा। इंग्लैंड (England) की रणनीति को लेकर अतिरिक्त तैयारी करनी होगी।

दोनों टीमों के बीच तीसरे टेस्ट मैच (3rd Test Match) में अभी एक हफ्ते का समय है। इंग्लैंड (England) टीम फिलहाल अबू धाबी (Abu Dhabi) में ब्रेक पर है और यहीं पर वो मैच से पहले अभ्यास (Practice) भी करेगी। इस बीच इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने बैजबॉल (Bazball) के बाद इंग्लैंड की एक और रणनीति के बारे में बताया है। दरअसल इंग्लैंड अब ‘नो मीटिंग पॉलिसी’ पर कमा कर रहा है। रूट (Root) ने मैच से पहले इस बारे में खुलकर बात की है।

मैच से पहले रूट का बयान 

इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने कहा कि बेन स्टोक्स (Stokes) के नेतृत्व में इंग्लैंड की टीम में अब बैठक करने की जगह खिलाड़ियों से जरूरत के मुताबिक संवाद करने को प्राथमिकता दी जाती है। भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में अब तक बल्ले से नाकाम रहे रूट ने तीसरे टेस्ट से पहले एक बयान में कहा-

हम अब टीम मीटिंग नहीं करते हैं। ये टीम में होने वाली अच्छी चीजों में से एक है कि हम खेल से दूर अपनी सारी बातचीत कैसे करते हैं। हम एक-दूसरे के साथ समय बिताने का लुत्फ उठाते हुए चर्चा करना पसंद करते हैं। हमें अब ‘मीटिंग रूम’ में नहीं बैठना होता है। मुझे लगता है कि आप खाने के टेबल पर या कॉफी पीते समय अपनी भावनाओं को ज्यादा अच्छे से व्यक्त कर सकते हैं। 

33 वर्षीय रूट ने कहा- 

हमारी टीम नतीजे की परवाह किए बिना उस अंदाज में खेलना जारी रखेगी जो उसे आता है। इस अंदाज ने हमें पिछले कुछ समय से सफलता दिलाई है। इससे हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पा रहे हैं। हम पहले भी ऐसी स्थिति में रहे हैं। पहले टेस्ट की पहली पारी में बड़े अंतर से पिछड़ने के बाद हमने वापसी की। इंग्लैंड टीम सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में 190 रन से पिछड़ने के बावजूद जीत दर्ज करने में सफल रही। पिछली बार हमने इंग्लैंड में भारत का सामना किया था। उस टेस्ट मैच में भी हम बड़े अंतर से पिछड़ रहे थे, लेकिन हमने वापसी कर जीत दर्ज की। ऐसा कई बार हो चुका है। 

बता दें कि भारत और इंग्लैंड खेली जा रही 5 मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है। 15 फरवरी से गुजरात के राजकोट में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है।

ये भी पढ़ें- वाह बुमराह वाह...अंग्रेजों के खिलाफ कातिलाना गेंदबाजी कर अपने ही टीममेट का कर दिया नुकसान

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 7 February 2024 at 18:44 IST