अपडेटेड 28 October 2024 at 23:09 IST

अमेरिका के पूर्वी तट पर हो सकती है 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक की क्रिकेट स्पर्धा

भारत में भारी संख्या में दर्शकों को आकर्षित करने के लिए 2028 LA ओलंपिक खेलों की क्रिकेट स्पर्धा अमेरिका के पूर्वी तट पर हो सकती हैं।

Follow :  
×

Share


एक ही दिन पाकिस्तान और बांग्लादेश से भिड़ेगा भारत | Image: AP

Cricket in Los Angeles Olympics : भारत में भारी संख्या में दर्शकों को आकर्षित करने और मेजबान देश में खेल के विशाल घरेलू बाजार को लुभाने के लिए 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक खेलों की क्रिकेट स्पर्धा अमेरिका के पूर्वी तट पर हो सकती हैं।

मेजबान समिति के अध्यक्ष केसी वासरमैन ने यह बात कही।

क्रिकेट टी20 प्रारूप में 128 साल बाद ओलंपिक कार्यक्रम में फिर से शामिल होगा। हालांकि आयोजन स्थलों की पुष्टि अभी बाकी है लेकिन संभावना है कि पुरुष और महिला स्पर्धा पूर्वी तट पर होंगी क्योंकि भारतीय दर्शकों के लिए पश्चिमी तट की तुलना में वहां का समय अधिक अनुकूल है।

पूर्वी तट के न्यूयॉर्क ने इस साल की शुरुआत में टी20 विश्व कप के शुरूआती दौर के कई मैचों की मेजबानी की थी।

पूर्वी तट भारत से साढ़े नौ घंटे पीछे है और देश के दर्शक इन मुकाबलों को लाइव देख सकते हैं लेकिन लॉस एंजिल्स साढ़े 12 घंटे पीछे है जो दर्शकों की दृष्टि से नुकसानदेह हो सकता है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में दिलजीत के कॉन्सर्ट के बाद खिलाड़ी नाराज, क्या है वजह?

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 28 October 2024 at 23:09 IST