अपडेटेड 1 March 2024 at 17:52 IST
Shreyas Iyer पर BCCI की कार्रवाई के बाद रहाणे का बड़ा बयान, बोले- मुझे नहीं लगता कि श्रेयस को...
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के श्रेयस अय्यर का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने के बाद से काफी चर्चाएं हो रही हैं। इस बीच अजिंक्य रहाणे ने भी बयान दिया है।
Ajinkya Rahane's big statement after BCCI's action on Shreyas Iyer: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी श्रेयस अय्यर पर BCCI की कार्रवाई के बाद तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। हर कोई अपनी बात रख रहा है। कोई श्रेयस के साथ दिख रहा है तो कोई BCCI की ओर से श्रेयस को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर करने के फैसले को सही ठहरा रहा है।
इस बीच टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे ने श्रेयस को लेकर बयान दिया है। श्रेयस अय्यर की रणजी ट्रॉफी टीम मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि श्रेयस अय्यर सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट संबंधित विवाद को पीछे छोड़कर शनिवार से यहां तमिलनाडु के खिलाफ शुरू हो रहे रणजी ट्राफी सेमीफाइनल में टीम के लिए धमाकेदार प्रदर्शन करें।
श्रेयस ने कुछ दिन पहले खुद को 2024 रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल के लिए खुद को उपलब्ध बताया था। वो पीठ की दर्द की शिकायत के कारण बड़ौदा के खिलाफ मुंबई के क्वार्टरफाइनल में नहीं खेले थे।
श्रेयस की वापसी पर क्या बोले रहाणे?
रहाणे ने शुक्रवार, 1 मार्च को मुंबई में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा-
श्रेयस काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं। जब भी वो मुंबई के लिए खेले हैं, उनका योगदान शानदार रहा है। सेमीफाइनल के लिए हमारी टीम में उनकी मौजूदगी शानदार है। तमिलनाडु के खिलाफ श्रेयस को मुंबई के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के लिए किसी तरह की प्रेरणा या सलाह की जरूरत नहीं है।
रहाणे ने कहा-
मुझे नहीं लगता कि श्रेयस को किसी तरह की सलाह या प्रोत्साहन की जरूरत है। उन्होंने मुंबई के लिए हमेशा बल्ले से योगदान दिया है और ड्रेसिंग रूम में उनकी मौजूदगी से अन्य खिलाड़ियों को भी टीम के लिए योगदान करने में मदद मिलेगी।
पृथ्वी शॉ की चोट पर दिया अपडेट
वहीं रहाणे ने टीम के युवा स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की चोट पर भी अपडेट दिया है। मुंबई के कप्तान ने पुष्टि की है कि सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ उंगली की चोट से उबर गए हैं, जिसके चलते क्वार्टरफाइनल में उन्हें मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करनी पड़ी थी।
रहाणे ने कहा-
शॉ की उंगली में चोट लगी थी, तभी वो बल्लेबाजी क्रम में नीचे खेलने उतरे थे। हम उन्हें मुशीर खान से पहले भेजना चाहते थे, लेकिन इंजेक्शन के असर से वो उनके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे। पृथ्वी काफी आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं। मुझे नहीं लगता कि बतौर बल्लेबाज उनमें कोई बदलाव हुआ है। वो रन बनाने के भूखे हैं। भूखा है। हम पृथ्वी से यही चाहते हैं। हम नहीं चाहते कि वह अपने खेल में बदलाव करे। ’
बता दें कि श्रेयस के साथ झारखंड के ईशान किशन को भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह नहीं मिली है, क्योंकि दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया में न होने के बावजूद अपनी-अपनी टीम के लिए रणजी ट्राफी मैच में नहीं खेले थे।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 1 March 2024 at 17:40 IST