अपडेटेड 21 February 2024 at 22:10 IST
500 टेस्ट विकेट लेने वाले अश्विन को लेकर एबी डिविलियर्स का बड़ा बयान, कहा- उन्हें उतना श्रेय...
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। मैच में 500 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले अश्विन पर एबी डिविलियर्स ने बड़ा बयान दिया है।
AB de Villiers' big statement regarding Ravichandran Ashwin: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड पर बड़ी जीत दर्ज की है। यशस्वी जायसवाल, रविंद्र जडेजा और कई खिलाड़ी भारत की इस ऐतिहासिक जीत के हीरो रहे।
वहीं भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के लिए भी तीसरा टेस्ट बहुत यादगार रहा। अश्विन ने इस मैच में अपने 500 टेस्ट विकेट पूरे किए, हालांकि उन्हें अपनी मां की तबीयत खराब होने के चलते वापस घर लौटना पड़ा, लेकिन वो चौथे दिन अश्विन फिर टीम से जुड़े। इस बीच अब साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने रविचंद्रन अश्विन को लेकर बड़ा बयान दिया है।
'अश्विन को नहीं मिलता उतना श्रेय'
साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने रविचंद्रन अश्विन की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि इस भारतीय ऑफ स्पिनर को जितना श्रेय मिलना चाहिए था, उतना नहीं मिला। अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में अपना 500वां टेस्ट विकेट लेकर विशिष्ट क्लब में अपना नाम दर्ज किया।
डिविलियर्स ने बुधवार, 21 फरवरी को अपने यूट्यूब चैनल पर कहा-
क्या शानदार उपलब्धि है। बधाई अश्विन। आप उन खतरनाक गेंदबाजों में शामिल हो, जिनके खिलाफ मैं खेला हूं। आप बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभाग में भारतीय क्रिकेट टीम की अमूल्य संपत्ति हो। वो इस खेल का दिग्गज खिलाड़ी है, लेकिन उन्होंने जो प्रदर्शन किया और भारतीय टीम में जो भूमिका निभाई उसका उन्हें पर्याप्त श्रेय नहीं मिला।
बता दें कि अश्विन भारतीय क्रिकेट के दिग्गज स्पिनर्स में शुमार हैं। वो पूर्व दिग्गज भारतीय अनिल कुंबले के बाद दूसरे ऐसे स्पिनर हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 500 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। कुंबले के नाम 619 टेस्ट विकेट हैं, जबकि अश्विन ने 501 विकेट चटकाए हैं। बता दें कि कुंबले ने अश्विन से उनसे भी आगे निकलने की बात कही है।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 21 February 2024 at 22:10 IST