अपडेटेड 6 November 2021 at 19:35 IST

AUS vs WI: क्रिस गेल ने बल्लेबाज को आउट करने के बाद की ऐसी मजेदार हरकत; VIDEO देख आप भी हो जाएंगे हैरान

मैच का 16वां ओवर करने आए क्रिस गेल (Chris Gayle) ने अपनी आखिरी गेंद पर मिचेल मार्श को आउट किया और फिर उसके बाद दौड़ कर उन्हें गले लगा लिया।

Follow :  
×

Share


PC: @Muffadal_Vohra/Twitter | Image: self

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) की गिनती दुनिया के टॉप टी20 बल्लेबाजों में होती है। शनिवार को टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में वेस्टइंडीज का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ। इस बीच मैदान से ऐसी भावुक तस्वीरें और वीडियो सामने आई जिससे फैंस ने ये अंदाजा लगा लिया कि क्रिकेट के यूनिवर्स बॉस (Universe Boss) क्रिस गेल शायद आज वेस्टइंडीज की जर्सी में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए इस मैच में बल्ले से 15 रन बनाने वाले गेल ने अपनी ऑफ स्पिन का जादू भी दिखाया और मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) को आउट कर एक मजेदार रिएक्शन दिया। 

मैच का 16वां ओवर करने आए क्रिस गेल ने अपनी आखिरी गेंद पर मिचेल मार्श को आउट किया और फिर उसके बाद दौड़ कर उन्हें गले लगा लिया, सोशल मीडिया पर उनका ये मजेदार हरकत तेजी से वायरल हो रही है और फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। 

टी20 क्रिकेट में क्रिस गेल का रिकॉर्ड शानदार रहा है। वेस्टइंडीज के लेजेंड ने 452 टी20 मैचों में 145 से अधिक स्ट्राइक रेट के साथ 14,306 रन बनाए हैं जिसमें 22 शतक शामिल हैं। वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) को उनकी टीम ने आउट होने के बाद 'स्टैन्डिंग ओवेशन' दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर ये चर्चा तेज हो गई कि यूनिवर्स बॉस आज अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल रहे हैं। 

यह भी पढ़ें- क्रिस गेल को टीम ने दिया 'स्टैंडिंग ओवेशन'; फैंस ने पूछा- क्या वेस्टइंडीज के लिए अपना आखिरी मैच खेल रहे हैं यूनिवर्स बॉस?

बता दें कि इससे पहले अनुभवी ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) टी20 वर्ल्ड कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर चुके हैं। गेल ने तो आधिकारिक तौर पर अपने संन्यास लेने की घोषणा नहीं की है लेकिन क्रिकेट प्रशंसकों का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका आखिरी मैच हो सकता है।

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 6 November 2021 at 19:31 IST