अपडेटेड 17 February 2025 at 07:20 IST

चैंपियंस ट्रॉफी में एक और बड़ा करिश्मा करेंगे विराट कोहली, 37 रन बनाते ही तोड़ देंगे सचिन का महारिकॉर्ड

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरु होने में अब सिर्फ दो दिन बचे हैं। ऐसे में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के निशाने पर सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड होगा।

Follow :  
×

Share


Champions Trophy Virat Kohli Need 37 runs to break sachin tendulkar Record in ODI Format | Image: X and PTI

Champions Trophy: 19 फरवरी से शुरु हो रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। इस आईसीसी टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। भारत का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में होने वाला है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के निशाने पर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड होगा। कोहली इस रिकॉर्ड को तोड़ने से महज 37 रन दूर हैं, अगर वे बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में 37 रन बना देते हैं तो वे इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ ऐसा कर देंगे जो पहले कोई नहीं कर पाया है।

महज 37 रन दूर महारिकॉर्ड तोड़ने से कोहली 

हाल ही में विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली थी। इस पारी के साथ ही फैंस को विश्वास है कि कोहली का बल्ला चैंपियंय ट्रॉफी में जमकर गरजेगा। चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कोहली वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर का एक महारिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। कोहली अब तक 285 पारियों में 13963 रन बना चुके हैं और अब अगर वो बांग्लादेश के खिलाफ 37 रन बना लेते हैं तो वो ODI क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 14,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है रिकॉर्ड

वनडे क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 14000 रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज है जिन्होंने 350 पारी में ऐसा कमाल किया था तो वहीं कुमार संगकार ने 378 पारी में ऐसा किया था। अगर कोहली बांग्लादेश के खिलाफ 37 रन बनाते है तो वे सचिन तेंदुलकर से आगे निकल जाएंगे।

ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बनेंगे कोहली

बांग्लादेश के खिलाफ 37 रन बनाते ही विराट कोहली वनडे प्रारूप में 14,000 रन पूरे कर लेंगे। वनडे प्रारूप में 14000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले अब तक सिर्फ दो ही बल्लेबाज हुए हैं। इस फॉर्मेट में सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा ने ही ये उपलब्धि अपने नाम कर रखी है। कोहली वनडे में 14000 रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज जबकि भारत के दूसरे बैट्समैन बनेंगे। आपको बता दें कि विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक 13 मैचों में 529 रन बनाए हैं और मौजूदा भारतीय खिलाड़ियों में वो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

हाइब्रिड मॉडल पर खेले जाएंगे भारत के सभी मुकाबले

चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। भारत का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम एक भी प्रैक्टिस मैच नहीं खेलेगी क्योंकि हाइब्रिड मॉडल के तहत इंडिया के सारे मैच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दुबई में होंगे। जहां भारतीय टीम के अलावा सिर्फ वहीं टीमें जाएंगी जिनका उनसे मुकाबला होगा। 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला देखने को मिलेगा। 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का चैंपियंस ट्रॉफी का आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला होगा।

ये भी पढ़ें- लखनऊ में फिर मचेगी आईपीएल की धूम : घरेलू मैदान पर सात मुकाबले खेलेगी लखनऊ सुपरजाइंट्स


 

 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 17 February 2025 at 07:20 IST