अपडेटेड 11 February 2025 at 22:00 IST
नोट कर लीजिए तारीख... Champions Trophy के लिए इस डेट को दुबई के लिए रवाना होगी टीम इंडिया
Champions Trophy का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है। इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया किस तारीख को दुबई के लिए उड़ान भरेगी? उस तारीख का खुलासा हो चुका है।
Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी को शुरु होने में अब गिनती के दिन बचे हैं। 19 फरवरी से शुरु हो रहे इस टूर्नामेंट के लिए सारी टीमों ने अपने फाइनल स्क्वॉड की घोषणा कर दी। अब क्रिकेट फैंस ये बात जानने के लिए बेकरार हैं कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनकी टीम किस तारीख को रवाना होगी?
आपको बता दें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के सारे मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेले जाएंगे यानी टीम इंडिया के सारे मुकाबले दुबई में होंगे। चैंपियंस ट्रॉफी के सारे मुकाबले खेलने के लिए टीम इंडिया किस तारीख को दुबई के लिए उड़ान भरेगी, इस तारीख का खुलासा हो चुका है।
कब दुबई के लिए उड़ान भरेगी टीम इंडिया?
पीटीआई की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 फरवरी को दुबई की उड़ान भरेंगे। लेकिन उससे पहले रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का आखिरी और तीसरा वनडे मुकाबला खेलेगी जो 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खलने पर अभी तक संशय बरकार है। बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे में आखिरी टेस्ट मैच में पीछ की ऐंठन की शिकायत हुई थी। जिसके चलते वे बीच मैच की स्कैन्स के लिए निकल गए थे और वापस से मैच में नहीं आए। जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में बेंगलुरु में BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपनी पीठ का स्कैन कराया है। BCCI का मेडिकल स्टाफ फाइनल निर्णय लेने से पहले टीम सिलेक्टर्स और मैनेजमेंट से बात करेगा।
बुमराह होंगे चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा?
बता दें, BCCI के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान किया था तो उन्होंने था, ‘बुमराह को पांच सप्ताह के लिए आराम करने के लिए कहा गया है और वह इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो वनडे के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।’ इसके बाद बीसीसीआई ने जब टीम का अपडेटेड स्क्वॉड बताया था तो बुमराह का नाम हटा दिया गया था। तबसे भारतीय फैंस की टेंशन बढ़ी हुई है कि बुमराह समय पर फिट हो पाएंगे या नहीं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 11 February 2025 at 22:00 IST