अपडेटेड 15 November 2024 at 07:39 IST

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अंदर ही अंदर क्या खिचड़ी पका रहा पाकिस्तान? जानें आगे का पूरा प्लान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को जब से आईसीसी ने ये सूचना दी है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरान नहीं करेगी तब से पीसीसी बौखला सा गया है।

Follow :  
×

Share


Champions Trophy, IND vs PAK Match | Image: X/ ICC

Champions Trophy: चैपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को जब से आईसीसी ने ये सूचना दी है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरान नहीं करेगी तब से पीसीसी बौखला सा गया है। पीसीबी के अधिकारी लगातार आईसीसी से चैंपियंस ट्रॉफी के मुद्दे को लेकर चर्चा कर रहे हैं।  

इस दौरान जब पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच से साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल किया गया कि भारत से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पर्दे के पीछे भी कोई बातचीत चल रही है तो उन्होंने इससे साफ इंकार कर दिया।  

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर खिचड़ी पका रहा पाकिस्तान?

मुमताज जहरा बलूच ने गुरुवार को हुई साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ‘‘पाकिस्तान और भारत के बीच चैंपियंस ट्रॉफी और द्विपक्षीय क्रिकेट पर विशेष रूप से चर्चा करने के लिए भारत के साथ पर्दे के पीछे कोई बातचीत नहीं की जा रही है।’’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन और विभिन्न टीमों की भागीदारी के संबंध में विस्तृत जानकारी पीसीबी के पास उपलब्ध है और वही आगे की कोई भी जानकारी साझा कर सकता है।

बलूच ने आगे कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा से इस बात का समर्थन किया है कि खेलों का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए। ये पूछे जाने पर कि अगर भारत टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आने की अनुमति नहीं देगा तो क्या पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन करेगा? इस पर बलूच ने कहा कि पीसीबी टूर्नामेंट में विभिन्न टीमों की भागीदारी सहित व्यवस्थाओं पर चर्चा करने के लिए आईसीसी के संपर्क में है। इस संबंध में आगे कोी भी बात करनी है तो पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) से बात करें।

बीसीसीआई ने पाकिस्तान जाने से किया इंकार

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही बीसीसीआई ने आईसीसी को ये सूचना दे दी थी कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी। साथ ही बीसीसीआई ने आईसीसी से एक और मांग की थी कि भारत के मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तहत करवाए जाएं। एशिया कप 2023 की मेजबानी भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास थी और भारत के सारे मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तहत हुए थे जिसमें टीम इंडिया ने श्रीलंका में अपने विरोधी टीम के साथ मुकाबले खेले थे।

क्या चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी से हाथ धो बैठेगा पाकिस्तान?

इस बार पाकिस्तान को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी मिली है। जिसके लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने से इंकार कर दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत का ये रुख सुन पाकिस्तान में हंगामा बरसा हुआ है। अब देखना ये है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल के तहत करवाता है या इस टूर्नामेंट की मेजबानी से हाथ धो बैठता है।  

ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप फाइनल की याद ताजा, हार्दिक की गेंद पर मिलर का शॉट, इस खिलाड़ी ने पकड़ा सनसनीखेज कैच | Republic Bharat   

 

 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 15 November 2024 at 07:39 IST