अपडेटेड 30 January 2025 at 17:49 IST
Champions Trophy: तय हो गई ओपनिंग सेरेमनी की तारीख, इस दिन होगा भव्य आयोजन; लेकिन रोहित के जाने पर अब भी लटकी तलवार
Champions Trophy Opening Ceremony: चैंपियंस ट्रॉफी की ओपनिंग सेरेमनी के लिए पीसीबी और आईसीसी ने 16 फरवरी की तारीख निर्धारित की है।
Champions Trophy Opening Ceremony: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की ओपनिंग सेरेमनी के लिए तारीख का एलान हो चुका है। चैंपियंस ट्रॉफी की ओपनिंग सेरेमनी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और आईसीसी (ICC) मिलकर 16 फरवरी को लाहौर में करवाएंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी के पहले होने वाली इस ओपनिंग सेरेमनी में भाग लेने वाली सभी टीमों के कप्तानों की पहुंचने की आशंका है। ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि क्या टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस कार्यक्रम के लिए पाकिस्तान जाते हैं या नहीं?
रोहित शर्मा जाएंगे लाहौर?
चैंपियंस ट्रॉफी की ओपनिंग सेरेमनी का कार्यक्रम ऐतिहासिक लाहौर किले के हुजूरी बाग में तय किया गया है जिसमें विभिन्न बोर्डों के अधिकारी, मशहूर हस्तियां, खेल के दिग्गज और सरकारी अधिकारी आमंत्रित किए जाएंगे। इसी के साथ आईसीसी और पीसीबी ने अभी तक ये बात साफ नहीं की है कि इस कार्यक्रम में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा लाहौर आयेंगे या नहीं।
क्या कहता है आईसीसी का नियम?
आपको बता दें कि किसी भी आईसीसी इवेंट से पहले होस्ट नेशन ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन करती है। जिसमें सभी टीमों के कप्तान (जो टीम टूर्नामेंट में भाग ले रही है) आते हैं और उन सभी का फोटो सेशन भी होता है। ओपनिंग सेरेमनी में मेजबान कंट्री की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की जाती है। आईसीसी के नियम के अनुसार ओपनिंग सेरेमनी में सभी टीमों के कप्तानों को शामिल होना होता है।
2007 के बाद से टीम इंडिया ने नहीं किया पाकिस्तान का दौरा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा चैंपिसंय ट्रॉफी की ओपनिंग सेरेमनी के लिए पाकिस्तान जाते हैं या नहीं ये पूरी तरह से भारत सरकार और बीसीसीआई पर निर्भर करेगा कि वो मंजूरी देते हैं या नहीं। आपको बता दें कि 2007 के बाद से टीम इंडिया ने सुरक्षा और सीमा विवाद के कारण पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है।
गद्दाफी स्टेडियम का 7 फरवरी को होगा उद्घाटन
पीसीबी के एक सूत्र ने पीटीआई को कहा कि चेयरमैन मोहसिन नकवी ने 19 फरवरी को कराची में राष्ट्रीय स्टेडियम में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले पहले मैच से पहले के निर्धारित कार्यक्रमों की सूची को मंजूरी दी। पीसीबी मरम्मत किए गए गद्दाफी स्टेडियम का सात फरवरी को आधिकारिक रूप से उद्घाटन करेगा जिसके लिए प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है।
हाइब्रिड मॉडल पर खेले जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी
पीसीबी 11 फरवरी को कराची में एक समारोह में पुनर्निर्मित राष्ट्रीय स्टेडियम को भी लांच करेगा जिसमें राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। सूत्र ने कहा कि पीसीबी और आईसीसी कप्तानों की प्रेस कांफ्रेंस और फोटोशूट के कार्यक्रम पर भी काम कर रहे हैं जिसके 16 फरवरी को लाहौर में होने की संभावना है। भारत चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा और अगर वह फाइनल में पहुंचता है तो खिताबी मुकाबला नौ मार्च को संयुक्त अरब अमीरात के शहर में ही खेला जायेगा।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 30 January 2025 at 17:49 IST