अपडेटेड 18 February 2025 at 09:14 IST
जियो हॉटस्टार लॉन्च होने के बाद कहां देख पाएंगे चैंपियंस ट्रॉफी की लाइव स्ट्रीमिंग? टीवी पर सेट कर लीजिए ये चैनल
ICC Champions Trophy पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाना है। इस आईसीसी इवेंट से पहले फैंस टीवी और मोबाइल पर कब और कहां देख सकेंगे मुकाबला?
Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला 19 फरवरी से खेला जाएगा। जिसमें पाकिस्तान औ न्यूजीलैंड की टीम आमने-सामने होंगी। टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। इससे पहले आइए जानते हैं कि आप इस मैच को टीवी और मोबाइल पर कहां देख सकेंगे?
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई वनडे सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग आपने मोबाइल पर डिज्नी हॉटस्टार पर देखी थी। लेकिन अब इस एप का नाम बदलकर जियो हॉटस्टार कर दिया गया है। मोबाइल पर इस एप का अब नया अपडेटेड वर्जन दिखाई देता है नए लोगो के साथ।
भारत में मोबाइल पर कहां देख सकेंगे चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले
चैंपियंस ट्रॉफी में अगर आप मोबाइल पर मैच देखना चाहते हैं तो जियो हॉट स्टार पर देख सकते हैं। इस मैच को देखने के लिए आपको किसी भी तरह का सब्सक्रिप्शन लेने की कोई जरूरत नहीं है। ये पूरी तरह से फ्री है।
भारत में टीवी पर कहां देख सकेंगे मुकाबले?
अगर आप मोबाइल पर न देखकर इस मैच को टीवी पर देखना चाहते हैं तो स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव मैचों का आनंद ले सकते हैं। हो सकता है कि मैच या फिर उसकी हाईलाइट्स को आप स्पोर्ट्स 18 पर भी देख सकते हैं।
दुबई में होंगे टीम इंडिया के मुकाबले
आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के सारे मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे हाइब्रिड मॉडल के तहत। चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच 19 फरवरी और फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी के 9वें सीजन में 8 टीमें हिस्सा लेंगी। भारत को छोड़ सभी टीमें पाकिस्तान की मेजबानी में ये टूर्नामेंट खेलेंगी।
प्रसारण डिटेल (टीवी और डिजिटल)
- भारत: JioStar (Jio Hotstar पर लाइव स्ट्रीमिंग, स्टार और नेटवर्क 18 चैनलों पर टेलीविजन कवरेज)।
- पाकिस्तान: पीटीवी और टेन स्पोर्ट्स, स्ट्रीमिंग विकल्प: Myco और तमाशा ऐप।
- यूएई: क्रिकलाइफ मैक्स और क्रिकलाइफ मैक्स2, स्ट्रीमिंग विकल्प: स्टारजप्ले।
- यूके: लाइव ब्रॉडकास्टिंग ऑन स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट, स्काई स्पोर्ट्स मेन इवेंट, स्काई स्पोर्ट्स एक्शन, डिजिटल कवरेज स्काईजीओ, नाउ और स्काई स्पोर्ट्स ऐप के माध्यम से।
- यूएसए और कनाडा: विलो टीवी, विलो क्रिकबज ऐप पर स्ट्रीमिंग (हिंदी कवरेज उपलब्ध)।
- कैरेबियन: ईएसपीएन कैरेबियन टीवी पर, ईएसपीएन प्ले कैरेबियन ऐप के माध्यम से स्ट्रीमिंग।
- ऑस्ट्रेलिया: प्राइमवीडियो (हिंदी में भी कवरेज उपलब्ध)।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 18 February 2025 at 09:14 IST