अपडेटेड 19 February 2025 at 07:31 IST
अब हद पार कर रहा पाकिस्तान... फिर किया तिरंगे का अपमान, फहराया भारत का उल्टा झंडा, VIDEO देख खौल उठेगा खून
पाकिस्तान द्वारा आयोजित आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय झंडे का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। एक बार फिर पाकिस्तान ने बेहद शर्मनाक हरकत की है।
Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। पाकिस्तान में आयोजित हो रहे इस आईसीसी इवेंट में भारतीय झंडे का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। भारत का तिरंगा जो भारत की शान भी है, उसको लेकर पाकिस्तान बार-बार कायराना हरकत कर रहा है।
चैंपियंस ट्रॉफी शुरु होने से पहले पाकिस्तान के कराची स्टेडियम का एक वीडियो वायरल हुा था जिसमें ये साफ तौर पर देखा जा सकता था कि भारतीय झंडे को छोड़कर चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने वाली सभी टीमों के झंडे वहां लगे हुए थे। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से भारतीय फैंस काफी आगबबूला हुए थे। अब पाकिस्तान के गद्दाफी स्टेडियम से एक और वीडियो सामने आ रहा है जिसमें फिर ये साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह पाकिस्तान अपनी सारी हदें पार करता जा रहा है।
पाकिस्तान ने फिर से की सारी हदें पार
सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के गद्दाफी स्टेडियम का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स भारतीय झंडे को गद्दाफी स्टेडियम में लगाता हुआ नजर आ रहा है लेकिन ये शख्स ने भारत के झंडे को उल्टा टांग रहा है। जिसको देखकर सोशल मीडिया पर एक बार फिर से बवाल मच गया है। इस वीडियो में भारत के अलावा बाकी देशों के झंडे भी दिखाई दे रहे हैं जो बिल्कुल सही तरीके से लगाए गए हैं लेकिन तिरंगे के साथ ऐसा देखने को नहीं मिला। ऐसे में भारतीय फैंस का मानना है कि पाकिस्तान जानबूझकर ऐसी घटिया हरकत कर रहा है।
भारतीय झंडा न लगाने पर पीसीबी ने क्या सफाई दी थी?
बता दें कि इससे पहले जब कराची स्टेडियम में भारतीय झंडा नहीं लगा था तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बहुत ही घटिया सफाई देते हुए कहा था कि "ICC ने सलाह दी थी कि चैंपियंस ट्रॉफी-2025 के मैचों में सिर्फ चार ही झंड़े होंगे। एक आईसीसी का, एक मेजबान देश का और बाकी दो उन देशों के जिनके बीच मैच खेला जा रहा है।" लेकिन वायरल वीडियो में हमने देखआ था कि वहां 7 देशों के झंडे थे सिर्फ भारतीय तिरंगे को छोड़कर।
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का शेड्यूल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया को पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी थी। जिसके बाद से आईसीसी और बीसीसीआई के दबाव में आकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को टीम इंडिया के सभी मुकाबले दुबई में शिफ्ट करने पड़े। अब टीम इंडिया 20 फरवरी से इस टूर्नामेंट का आगाज करेगी और पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। 23 फरवरी को भारत की भिड़ंत पाकिस्तान से और 2 मार्च को न्यूजीलैंड से होगी।
ये भी पढ़ें-
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 19 February 2025 at 07:31 IST