अपडेटेड 19 February 2025 at 11:11 IST

Champions Trophy: कराची के सीने पर शान से लहरा रहा तिरंगा, विवाद के बाद औकात में आया पाकिस्तान; भारत के सामने टेके घुटने!

Champions Trophy, Indian Flag Controversy: आखिरकार पाकिस्तान को एक बार फिर भारत के सामने घुटने टेकने ही पड़े।

Follow :  
×

Share


Champions Trophy Indian Flag controversy get ended as PCB install it in Karachi stadium | Image: X

Champions Trophy, Indian Flag Controversy: आखिरकार पाकिस्तान को एक बार फिर भारत के सामने घुटने टेकने ही पड़े। चैंपियंस ट्रॉफी शुरु होने से पहले पाकिस्तान के कराची-लाहौर स्टेडियम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें ये देखने को मिला था कि इस आईसीसी टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों के झंडे स्टेडियम की छत पर लहरा रहे थे लेकिन वहां से भारतीय तिरंगा नदारद था।

ये वीडियो जैसे-जैसे सोशल मीडिया पर वायरल होता गया पाकिस्तान की पूरी दुनिया में थू-थू होनी शुरु हुई। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस घटना के बाद घटिया सी सफाई भी दी कि ये सब आईसीसी के कहने पर हो रहा है। लेकिन अब पाकिस्तान के कराची स्टेडियम में या यूं कहें कि पाकिस्तान की छाती में तिरंगा झंडा लहरा दिया गया है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल ये पूरा मामला चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी से जुड़ा हुआ है। 29 साल बाद पाकिस्तान को किसी आईसीसी इवेंट को होस्ट करने का मौका मिला है। जिसके मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी के सारे मुकाबले पाकिस्तान में होंगे। लेकिन बीसीसीआई ने सीमा विवाद और सुरक्षा कारणों के चलते टीम इंडिया को पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी। इसके बाद पीसीबी को न चाहते हुए भारत के सभी मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के आधार पर दुबई में शिफ्ट करवाने पड़े।

कराची स्टेडियम में नहीं दिखा था भारत का झंडा

जिसके बाद से पाकिस्तान ने आईसीसी के सामने ये भी शर्त रखी कि जिस तरह से भारत किसी टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं आ रहा ठीक उसी तरह पाकिस्तान भी भारत की यात्रा नहीं करेगा। आईसीसी ने पाक की ये शर्त मान ली। अब बात करते हैं कराची स्टेडियम के उस वीडियो की जिसमें सभी देशों का झंडा दिख रहा था सिवाए भारत के। इस मुद्दे पर पीसीबी की ओर से बेतुकी सफाई भी सामने आई थी जिसके अनुसारपाकिस्तान को आईसीसी ने सलाह दी है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच के दिन केवल चार झंडे फहराए जाएंगे - आईसीसी (इवेंट अथॉरिटी), पीसीबी (इवेंट होस्ट) और उस दिन मैच में भिड़ने वाली टीमों के झंडे।

पाकिस्तान को भारत के सामने टेकने पड़े घुटने

हालांकि ये पीसीबी की ओर से दिया जाने वाला बेतुका बयान था जिसका कोई अर्थ नहीं निकल रहा था क्योंकि वायरल वीडियो में भारतीय तिरंगे के सिवा सारे देश के झंडे दिखल रहे थे। इस वीडियो के वायरल होने के बाद खूब बवाल हुआ। जिसके बाद से पाकिस्तान को भारत के सामने घुटने टेकने पड़े और अब कराची के नेशनल स्टेडियम में भारत का तिरंगा शान से लहरा रहा है।

ये भी पढ़ें- अब हद पार कर रहा पाकिस्तान... फिर किया तिरंगे का अपमान, फहराया भारत का उल्टा झंडा, VIDEO देख खौल उठेगा खून


 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 19 February 2025 at 11:11 IST