अपडेटेड 17 February 2025 at 11:31 IST

केएल राहुल को सता रहा अकेलापन! चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कितने छोड़ा स्टार बल्लेबाज का साथ?

ICC चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए टीम इंडिया दुबई पहुंच चुकी है। पर दुबई पहुंचने के बाद स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल को सबने अकेला क्यों छोड़ दिया?

Follow :  
×

Share


KL Rahul | Image: X/ BCCI

Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को शुरु होने में अब बस 2 दिन का समय बचा हैं। ऐसे में लगभग सारी टीमों ने पाकिस्तान का रुख किया है तो वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया भी दुबई पहुंच चुकी है। चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के सारे मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के हिसाब से ही खेले जाएंगे यानी दुबई में सारे मैच होंगे।

भारतीय टीम के खिलाड़ी मुंबई एयरपोर्ट से तो साथ निकले पर दुबई एयरपोर्ट पर विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल के साथ कुछ ऐसा हो गया जिसके चलते उन्हें अकेले ही होटल जाना पड़ा।

टीम बस में नहीं गए केएल राहुल?

दरअसल हुआ कुछ ऐसा कि बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में जब टीम इंडिया मुंबई एयरपोर्ट से रवाना हुई तो उस वक्त केएल राहुल टीम के साथ दिखे लेकिन दुबई एयरपोर्ट पर वे टीम के साथ नहीं थे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावे किए जा रहे हैं कि केएल राहुल दुबई एयरपोर्ट पर पर किसी कारण से 20 मिनट लेट हो गए थे। जिसके चलते टीम बस बिना उनके ही होटल के लिए रवाना हो गई।

क्या केएल राहुल ने तोड़ा बीसीसीआई का नियम?

केएल राहुल एयरपोर्ट से जब 20 मिनट बाद निकले तो टीम बस होटल के लिए रवाना हो चुकी थी। जिसके चलते राहुल को प्राइवेट कार से होटल जाना पड़ा। अब ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि क्या केएल राहुल ने ऐसा करके BCCI के नियम तोड़े हैं। दरअसल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया की हार के बाद से BCCI ने खिलाड़ियों के लिए कुछ सख्त नियम बनाए थे। इसमें एक नियम ये भी था कि प्लेयर्स अपनी पत्नी और गर्लफ्रेंड के साथ किसी दौरे पर नहीं जाएंगे बल्कि खिलाड़ियों को टीम बस के साथ और एक साथ ट्रैवेल करना होगा। अब केएल राहुल अलग कार से होटल गए तो ऐसे में सवाल ये सवाल उठ रहा कि क्या उन्होंने बीसीसीआई के नियमों का उल्लंघन किया है।

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का शेड्यूल

दुबई एयरपोर्ट पर टीम इंडिया का भव्य स्वागत हुआ। भारतीय फैन ने खिलाड़ियों के साथ फोटो और उनसे ऑटोग्राफ लिया। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में खेला जाएगा। इसके बाद सीजन की सबसे बड़ी राइवेलरी भारत पाकिस्तान की भिड़ंत 23 फरवरी को देखने को मिलेगी। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला 2 मार्च को खेला जाएगा। 

ये भी पढ़ें- Champions Trophy से पहले विराट कोहली ने तोड़ा BCCI का 'नो पर्सनल शेफ' नियम? दुबई में मंगाया स्पेशल फूड बॉक्स


 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 17 February 2025 at 11:31 IST