अपडेटेड 18 February 2025 at 13:55 IST
Champions Trophy: भारत-पाकिस्तान की 'जंग' के लिए सातवें आसमान पर टिकट का भाव, यहां से देखने के लिए खर्च करने होंगे 3.5 करोड़
Champion Trophy में भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट पाने के लिए हर कोई बेताब हो रहा है। ऐसे में दुबई के मैदान की इस जगह की कीमत 3 करोड़ से भी ज्यादा की बताई जा रही।
Champion Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है। इस टूर्नामेंट में जिस मैच का सबसे ज्यादा क्रेज है वो हैं 23 फरवरी को हेने वाले भारत-पाकिस्तान मैच का। भारतीय टीम के सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे।
इस मैच को देखने के लिए हर कोई बेताब है तो वहीं दूसरी ओर भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट का दाम भी सातवें आसमान पर है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी को इस मैच के लिए 30 सीटों वाले वीआईपी हॉस्पिटैलिटी बॉक्स का ऑफर मिला था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया। आइए जानते हैं क्या है भारत-पाकिस्तान मैच के वीआईपी हॉस्पिटैलिटी बॉक्स के टिकट का दाम?
कितनी है VIP बॉक्स के टिकट की कीमत?
समा टीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी को उनके परिवार के साथ दुबई में VIP बॉक्स के टिकट की पेशकश की गई लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकराते हुए टिकट बेचकर मैच आम गैलरी में बैठकर देखने का फैसला किया। आपको बता दें कि इन VIP बॉक्स के टिकट की कीमत 3.50 करोड़ है।
PCB चीफ ने बेच दिए टिकट
नकवी ने फैंस के साथ स्टैंड में बैठकर मैच देखने का फैसला किया है। वहीं नकवी ने पीसीबी के रेवेन्यू में इजाफा करने के लिए वीआईपी बॉक्स के टिकट ही बेच दिए। आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का मुकाबला पाकिस्तान के साथ 23 फरवरी को दुबई में होगा।
Champions Trophy में छठी बार भारत-पाकिस्तान में भिड़ंत
चैंपियंस ट्रॉफी में ये छठीं बार होगा जब भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। ये टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी का 9वां सीजन है। 2013 में भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ये खिताब अपने नाम किया था। जिसके बाद 2017 में ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को हराया था लेकिन फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया था।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 18 February 2025 at 13:54 IST