अपडेटेड 8 March 2025 at 12:08 IST

Champions Trophy Final में अगर बारिश बनी विलेन, भारत-न्यूजीलैंड में से कौन होगा विनर? 2002 में हुआ था कुछ ऐसा...

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में अगर बारिश विलेन बनती है तो भारत और न्यूजीलैंड में से कौन सी टीम विजेता होगा? चैंपियंस ट्रॉफी 2002 में क्या हुआ था?

Follow :  
×

Share


Champions Trophy Final IND vs NZ if match will be washed out on reserve day who will be winner | Image: AP and ANI

Champions Trophy Final: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत-न्यूजीलैंड के बीच रविवार, 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस फाइनल मुकाबले में दो टूर्नामेंट की दो ऐसी टीमें भिड़ेगी जो अभी तक एक भी मैच नहीं है (भारत) और दूसरी वो टीम जो सिर्फ एक मैच हारी है वो भी टीम इंडिया के खिलाफ जो है न्यूजीलैंड।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में दो मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ गए यानी रद्द हो गए। बारिश का खौफ इस कदर है कि आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के लिए रिजर्व डे की घोषणा कर डाली है। यानी अगर फाइनल मैच 9 मार्च को पूरा नहीं हो पाता है या नहीं हो पाता है तो फिर 10 मार्च को रिजर्व डे वाले दिन फाइनल मैच पूरा किया जाएगा। लेकिन अगर चैंपियंस ट्रॉफी के उन दो लीग मुकाबलों की तरह ही फाइनल मैच भी रद्द हो गया तो कौन होगा विनर? कुछ ऐसा ही नजारा हमें 2002 की चैंपियंस ट्रॉफी में देखने को मिला था।

अगर बारिश ने बिगाड़ा खेल तो कौन होगा विजेता?

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल 9 मार्च को खेला जाना है। ये मैच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर इस दिन दुबई में बारिश होती है तो और मैच रुकता है तो 10 मार्च को रिजर्व डे वाले दिन इस मैच को पूरा करके विनर का पता चलेगा। लेकिन अगर बारिश के कारण रिजर्व डे वाले दिन भी मैच पूरा नहीं हो पाता है तो भारत और न्यूजीलैंड को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया जाएगा। उससे पहले डकवर्थ लुइस नियम भी लागू किया जाएगा लेकिन ये नियम उस कंडीशन में लागू होगा जब दोनों टीमें 25-25 ओवर का मैच खेल चुकी हों।

क्या हुआ था 2002 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में

अब बात करते हैं कि 2002 चैंपियंस ट्रॉफी में आखिर क्या हुआ था? चैंपियंस ट्रॉफी 2002 के फाइनल मुकाबले में भारत और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने थी। ये मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। उस सीजन में रिजर्व डे जैसा कोई रूल नहीं रखा गया था जिसके चलते भारत और श्रीलंका को ज्वॉइंट विनर घोषित कर दिया गया।

9 मार्च को कैसा रहेगा दुबई का मौसम?

बात करें 9 मार्च को कैसा होने वाला है दुबई का मौसम? तो इस बार फैंस के लिए खुशखबरी ये है कि 9 मार्च को दुबई का मौसम बिल्कुल साफ रहेगा। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक दुबई में 9 मार्च को बारिश की कोई संभावना नहीं है। उम्मीद जताई जा रही है कि खेल में किसी तरह की कोई रुकावट नहीं होगी।

ये भी पढ़ें- 'अब ऊंट आया पहाड़ के नीचे...' शुभमन गिल का विकेट चटकाकर इशारा करने वाले अबरार अहमद को सरेआम मांगनी पड़ी माफी
 


 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 8 March 2025 at 12:08 IST