अपडेटेड 30 April 2025 at 18:33 IST
इस 'कुत्ते' की वजह से बुरी फंसी BCCI, IPL 2025 के बीच बड़ा विवाद, मामला हाई कोर्ट तक पहुंचा, जानें पूरा मामला
IPL 2025 के बीच BCCI बड़ी मुसीबत में फंस गई है। मामला दिल्ली हाई कोर्ट तक पहुंच चुका है और ये सबकुछ एक 'कुत्ते' की वजह से हुआ है।
आईपीएल 2025 के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बड़ी मुसीबत में फंस गई है। मामला दिल्ली हाई कोर्ट तक पहुंच चुका है और ये सबकुछ एक 'कुत्ते' की वजह से हुआ है। हैरान हो गए ना? जी हां. दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड (BCCI) को दिल्ली उच्च न्यायालय ने उनके एआई रोबोट कुत्ते का नाम ‘चंपक’ रखने पर नोटिस जारी किया है।
दरअसल, बीसीसीआई IPL 2025 के दौरान मैचों में एक रोबोट का इस्तेमाल कर रही है जो देखने में कुत्ते जैसा है। सोशल मीडिया पर भी फैंस इस रोबोटिक डॉग को खूब पसंद कर रहे थे। एमएस धोनी, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या और केएल राहुल जैसे कई स्टार खिलाड़ी BCCI के इस 'कुत्ते' के साथ मस्ती करते भी दिखे थे। दुनियाभर में लोकप्रिय होने के बाद बीसीसीआई ने इस रोबोट डॉग का नाम रखने का फैसला किया और इसी नाम के कारण उन्हें दिल्ली हाई कोर्ट ने नोटिस भेजा है।
'चंपक' के चक्कर में फंसा BCCI
बीसीसीआई ने इस रोबोट डॉग का नाम चंपक रखा। अब चंपक पत्रिका द्वारा दायर मुकदमे में दिल्ली उच्च न्यायालय ने बीसीसीआई से जवाब मांगा है। न्यायालय ने क्रिकेट संस्था को चार सप्ताह के भीतर अपना लिखित बयान और सारांश प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। मामले की अगली सुनवाई 9 जुलाई को निर्धारित की गई है।
BCCI के चंपक पर विवाद क्यों?
ये विवाद तब शुरू हुआ जब आईपीएल के दौरान आकर्षण के तौर पर पेश किए गए एआई रोबोट कुत्ते का नाम 'चंपक' रखा गया। इसके जवाब में बच्चों की पत्रिका चंपक के प्रकाशक दिल्ली प्रेस ने दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर दलील दी कि यह कृत्य उनके पंजीकृत ट्रेडमार्क का उल्लंघन करता है।
बता दें कि आईपीएल 2025 के दौरान रोबोट डॉग का इस्तेमाल टॉस के समय होता है। इसमें कैमरा और सेंसर लगाए गए हैं। मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चल रहे सीजन के 29वें मैच से पहले टॉस के समय इसका आधिकारिक रूप से अनावरण किया गया। रिपोर्ट की माने तो मार्केट में इस रोबोट की कीमत 4-5 लाख रुपये है।
इसे भी पढ़ें: कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह को थप्पड़ मारा ये तो देख लिया, लेकिन असली कहानी तो उसके बाद शुरू हुई; नया VIDEO आया सामने
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 30 April 2025 at 18:33 IST