अपडेटेड 26 July 2024 at 23:08 IST
श्रीलंका दौरे पर कैप्टन सूर्या की अग्निपरीक्षा, पंत या सैमसन में किसे मिलेगा Playing XI में मौका?
टी20 सीरीज के पहले मुकाबले के लिए टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए संजू सैमसन और ऋषभ पंत में किसे टीम के लिए चुने ये बड़ा सिरदर्द होगा।
India Tour of Sri Lanka: 27 जुलाई से शुरु होने वाले श्रीलंका दौरे के लिए लिए टीम इंडिया ने कड़ा अभ्यास करना शुरु कर दिया है। श्रीलंका के खिलाफ पहले टीम इंडिया तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इसके बाद इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के लिए टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है।
ऐसे में टी20 सीरीज के पहले मुकाबले के लिए टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए संजू सैमसन और ऋषभ पंत में किसे टीम के लिए चुने ये बड़ा सिरदर्द होगा। संजू सैमसन का नाम सिर्फ टी20 स्क्वॉड में शामिल है। वहीं पंत का नाम टी20 के साथ वनडे स्क्वॉड में भी शामिल है।
सैमसन या ऋषभ पंत, किसे मिलेगा मौका?
छोटे प्रारूप से संन्यास लेने वाले रोहित शर्मा और विराट कोहली को छोड़कर टी20 विश्व कप विजेता टीम के अधिकतर खिलाड़ी श्रीलंका दौरे पर आए हैं और ऐसे में पंत और सैमसन में से किसी एक का चयन करना आसान नहीं होगा क्योंकि यह दोनों ही आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।
भारतीय बल्लेबाजी क्रम में भले ही दो स्थान खाली हैं लेकिन फिर भी इन दोनों में से किसी एक को बल्लेबाज के रूप में उतारना भी आसान नहीं होगा। पंत ने टी20 विश्व कप में 171 रन बनाए जबकि सैमसन को एक भी मैच खेलने का अवसर नहीं मिला जबकि वह टीम का हिस्सा थे। भारत और श्रीलंका के बीच यह सीरीज भारतीय टीम के लिए इसलिए महत्वपूर्ण बन गई है क्योंकि गंभीर की मुख्य कोच के रूप में यह पहली सीरीज है।
गंभीर का भी होगा टेस्ट
गंभीर के पिछले रिकॉर्ड को देखते हैं तो यह निश्चित है कि टीम संयोजन में उनकी बात को अधिक तवज्जो दी जाएगी। पंत जब दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना में घायल होने के बाद टीम से बाहर थे तब विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में इशान किशन, सैमसन, जितेश शर्मा और ध्रुव जुरैल को आजमाया गया।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 26 July 2024 at 23:08 IST