अपडेटेड 30 June 2025 at 21:37 IST

MS Dhoni: 'कैप्टन कूल' का तमगा अब कोई नहीं छीन पाएगा? महेंद्र सिंह धोनी ने रजिस्टर कराया ट्रेडमार्क

MS Dhoni: अब एमएस धोनी के अलावा कोई और ‘कैप्टन कूल’ नहीं बन पाएगा। उन्होंने अपने निकनेम 'कैप्टन कूल' के ट्रेडमार्क के लिए आवेदन किया है।

Follow :  
×

Share


MS Dhoni | Image: IPL

MS Dhoni: अब एमएस धोनी के अलावा और कोई ‘कैप्टन कूल’ नहीं बन पाएगा। जी हां, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने अपने निकनेम 'कैप्टन कूल' के ट्रेडमार्क के लिए आवेदन दिया है। महेंद्र सिंह धोनी की लोकप्रियता और फैन फॉलोइंग किसी से छुपी नहीं है। भारत ही नहीं, दुनियाभर में उनके करोड़ों चाहनेवाले हैं।

धोनी को इंटरनेशनल क्रिकेट खेले हुए पांच साल से ज्यादा हो गए हैं, उसके बावजूद वो आज भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं। वो हर साल होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हैं। उनका दबदबा इतना है कि उनसे जुड़ी हर खबर वायरल हो जाती है। 

एमएस धोनी ने ‘कैप्टन कूल’ के ट्रेडमार्क के लिए दिया आवेदन 

एमएस धोनी द्वारा "कैप्टन कूल" को ट्रेडमार्क करने की एप्लीकेशन को ट्रेडमार्क रजिस्ट्री द्वारा आधिकारिक रूप से स्वीकार और प्रकाशित कर दिया गया है। हालांकि, ट्रेडमार्क तभी दिया जाएगा जब स्वीकृति के 120 दिनों के अंदर किसी तीसरे पक्ष द्वारा कोई आपत्ति या विरोध नहीं उठाया जाता। बता दें कि इस ट्रेडमार्क को स्पोर्ट्स ट्रेनिंग, कोचिंग और स्पोर्ट्स ट्रेनिंग फैसिलिटी और सेवाओं के प्रावधान से जुड़ी कैटेगरी के तहत दायर किया गया है।

एमएस धोनी को ट्रेडमार्क का क्या होगा फायदा?

ये ट्रेडमार्क न सिर्फ उनके नाम को कानूनी सुरक्षा देने का काम करेगा, बल्कि यह उनके ब्रांड वैल्यू और पहचान को भी और मजबूत करेगा। धोनी के अलावा और कोई ‘कैप्टन कूल’ नाम का कमर्शियल यूज नहीं कर सकेगा। आपको बता दें कि धोनी किसी चीज को ट्रेडमार्क करवाने वाले पहले क्रिकेटर नहीं हैं। सचिन तेंदुलकर ने भी पहले ऐसा किया था जब उन्होंने अपना नाम और हस्ताक्षर ट्रेडमार्क करवाया था। इसके अलावा, विराट कोहली ने भी अपना नाम और अपना ब्रांड 'वन8' ट्रेडमार्क करवाया है।

ये भी पढ़ेंः विराट कोहली के बाद अब उनका भतीजा मचाएगा धमाल, इस T20 लीग में एंट्री, सहवाग के बेटे से होगी टक्कर

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 30 June 2025 at 21:37 IST