अपडेटेड 27 December 2025 at 16:50 IST

VIRAL VIDEO: विराट कोहली का वीडियो लेने के लिए ड्राइवर ने भिड़ाया ऐसा पैंतरा, इंटरनेट पर फैंस बोले- 'ये तो अल्ट्रा लेजेंड निकला'

विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली टीम के बस ड्राइवर ने रन मशीन विराट कोहली का गुपचुप वीडियो लिया, जो बाद में तेजी से वायरल होने लगा। ड्राइव का ट्रिक देखकर सभी फैंस गदगद हो गए। जानिए क्या है पूरा मामला।

Follow :  
×

Share


विराट कोहली का वीडियो लेने के लिए ड्राइवर ने भिड़ाया ऐसा पैंतरा, इंटरनेट पर फैंस बोले- 'ये तो अल्ट्रा लेजेंड निकला' | Image: Social media

Bus Driver Capture Video of Virat Kohli: रन मशीन विराट कोहली और हिट मैन रोहित शर्मा के खेलने से विजय हजारे ट्रॉफी में चार चंद लग गए। कई सालों बाद इस ट्रॉफी में वापसी करते हुए दोनों गिगगज खिलाड़ियों के खूब रन बनाए और महफ़िल भी लूट ली। एक तरफ विराट ने पहले मैच में शानदार शतक जड़ा तो दूसरी तरफ पहले मैच में रोहित ने भी शानदार शतक लगाया। इस बीच दिल्ली की तरफ से खेलने वाले विराट कोहली का एक वीडियो खूब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दिल्ली टीम का बस ड्राइवर गुपचुप और मजेदार तरीके से विराट कोहली का वीडियो बनाता है।

बस ड्राइवर ने विराट का वीडियो बनाया

कल से सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, दिल्ली टीम के बस ड्राइवर ने गुपचुप और मजेदार अंदाज में विराट के साथ-साथ अन्य खिलाड़ियों का वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

ड्राइवर की शानदार ट्रिक हुआ वायरल

बस डाइवर और विराट कोहली का वीडियो इसलिए वायरल हो रहा है, क्योंकि ड्राइवर ने विराट का वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए ऐसा मजेदार तरीका अपनाया, जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी। इस वीडियो में ड्राइव के दिमाग और तकनीक देखकर फैंस भी खुश हो गए।

फैंस बोले-'ये तो अल्ट्रा लेजेंड निकला'

वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि कैसे ड्राइवर फोन को एक साइड आराम से रख देता है ताकि विराट के साथ-साथ अन्य खिलाड़ी फ्रेम में आसानी से रिकॉर्ड हो सकें। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस भी गदगद हो गए। एक फैंस नेवीडियो को देखकर कॉमेंट किया कि 'बस ड्राइवर तो अल्ट्रा लेजेंड निकला।' एक आने फैंस ने लिखा 'मूवमेंट ब्रो,घर में बच्चे भी खुश।'

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2026: वर्ल्ड कप स्क्वाड में यशस्वी जयसवाल के न होने से आकाश चोपड़ा आहत, लेकिन शुभमन गिल को नहीं दी अपने ड्रीम 15 में जगह, LIST

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 27 December 2025 at 16:50 IST