अपडेटेड 12 October 2025 at 12:10 IST
इतनी बेरहमी से मत मारो... लारा ने यशस्वी जायसवाल से गले लगाकर जो कहा, हर भारतीय का सीना हो जाएगा चौड़ा
IND vs WI: रविवार को बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक दिल जीतने वाला वीडियो पोस्ट किया है। जहां वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा और टीम इंडिया के युवा सनसनी यशस्वी जायसवाल एक दूसरे से मिल रहे हैं। यशस्वी को गले से लगाकर लारा ने जो अपील की, उसके बारे में जानकर हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा।
Brian Lara-Yashasvi Jaiswal: आप बचपन से जिसे फॉलो करते हो, जिसकी तरह बनना चाहते हो, वो अगर आपसे गले मिलकर शाबाशी दे तो उससे यादगार लम्हा आपके लिए हो ही नहीं सकता। वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में चल रहे टेस्ट की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी की। 175 रनों की पारी के दौरान उन्होंने 22 चौके जड़े। उन्होंने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की ऐसी धज्जियां उड़ाई कि पूर्व महान बल्लेबाज और यशस्वी के आइडल ब्रायन लारा को उनसे बड़ी गुजारिश करनी पड़ी।
रविवार को बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक दिल जीतने वाला वीडियो पोस्ट किया है। जहां वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा और टीम इंडिया के युवा सनसनी यशस्वी जायसवाल एक दूसरे से मिल रहे हैं। यशस्वी को गले से लगाकर लारा ने जो अपील की, उसके बारे में जानकर हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा।
ब्रायन लारा ने यशस्वी जायसवाल से की गुजारिश
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक व्यतिगत रन बनाने वाले ब्रायन लारा ने यशस्वी जायसवाल से गुजारिश करते हुए कहा कि हमारे गेंदबाजों को इतनी बुरी तरह से मत मारो। दोनों ने एक दूसरे से हाथ मिलाया और गले भी लगे। ये मजेदार बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक जमाना था जब वर्ल्ड क्रिकेट में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों का दबदबा हुआ करता था। बल्लेबाज ये गुजारिश करते थे कि प्लीज इतनी बेरहमी से गेंदबाजी ना करो। आज यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी की है और ब्रायन लारा ने उनसे ये मजाक में ही सही, लेकिन ये कहा कि इतनी बेरहमी से मत मारो। ये सच में हर भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए गर्व की बात है।
यशस्वी जायसवाल ने क्या कहा?
दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में 175 रन बनाने वाले यशस्वी जायसवाल ने इंटरव्यू में कहा कि मैं हमेशा टीम को पहले रखता हूं। यही सोचता हूं कि टीम के लिए क्या बेहतर कर सकता हूं। उन्होंने आगे कहा, ''मुझे जब शुरुआत अच्छी मिलती है तो उसे बड़े स्कोर में तब्दील करना चाहता हूं, जिससे टीम को फायदा हो सके।'' शुभमन गिल की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि गिल भाई ने शानदार बल्लेबाजी की और उनके साथ बैटिंग करना हमेशा अच्छा होता है। हम गेंदबाजों को इज्जत भी दे रहे थे और खराब गेंद पर शॉट भी लगा रहे थे।
इसे भी पढ़ें: NAM vs SA: T20 इतिहास सबसे बड़ा उलटफेर, पहली बार घर पर खेल रही टीम ने साउथ अफ्रीका को रौंदा, आखिरी गेंद पर हुआ खेला
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 12 October 2025 at 12:10 IST