अपडेटेड 18 February 2025 at 14:46 IST

Champions Trophy से पहले BCCI ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को दी बड़ी खुशखबरी, एक मैच के लिए...

Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बड़ी छूट दी है।

Follow :  
×

Share


Rohit Sharma-Ritika Sajdeh and Virat Kohli-Anushka Sharma | Image: instagram

Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बड़ी छूट दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों की फैमिली को चैंपियंस ट्रॉफी का एक मैच देखने की परमिशन दे दी है।  

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया की हार के बाद से BCCI ने खिलाड़ियों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए 10 पॉइंट की रूल लिस्ट निकाली थी। जिसके हिसाब से विदेशी दौरे पर भारतीय खिलाड़ी अपने परिवार, पत्नी या बच्चों के साथ न तो ट्रैवेल करेंगे न ही उनके साथ रुकेंगे। लेकिन अब चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बोर्ड ने खिलाड़ियों के लिए इस नियम में नरमी बरती है। 

बीसीसीआई ने दी बड़ी छूट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के परिवार को एक मैच के लिए दुबई आकर मैच देखने की अनुमति दे दी है।  भारत को 20 को बांग्लादेश, 23 को पाकिस्तान और 2 मार्च को न्यूजीलैंड से भिड़ना है तो अगर भारतीय खिलाड़ियों की पत्नी या परिवार का कोई भी सदस्य दुबई आकर मैच देखना चाहता है तो उसे एक मैच की छूट BCCI ने दे दी है। 

क्या है बीसीसीआई का फैमिली रूल?

BGT में मिली हार के बाद बीसीसीआई ने नई ट्रेवल नीति बनाई थी। जिसके तहत अगर टीम इंडिया का कोई दौरा 45 दिन या उससे ज्यादा चलता है तो खिलाड़ी अपनी पत्नी और बच्चों को 2 सप्ताह तक ही अपने साथ रख सकेत हैं। इसके अलावा अगर टूर छोटा रहता है तो एक सप्ताह तक परिवार को साथ रख सकते हैं। अगर कोई खिलाड़ी इस नीति से अलग ज्यादा दिन के लिए अपने परिवार को साथ रखत हैं तो उसके लिए खिलाड़ियों को अपने कोच, टीम मैनेजमेंट की अनुमति लेनी होगी और इसका खर्चा भी खिलाड़ियों को खुद ही उठाना होगा।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। जिसके चलते टीम इंडिया के सारे मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के अनुसार दुबई में खेले जा रहे हैं। पाकिस्तान के साथ सीमा विवाद और सुरक्षा कारणों की वजह से बीसीसीआई ने भारतीय टीम को पाकिस्तान का दौरे के लिए परमिशन नहीं दी थी। जिसके चलते पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भारत के सभी मुकाबले पाकिस्तान से बाहर दुबई में आयोजित करवाने पड़ रहे हैं।

ये भी पढ़ें- जियो हॉटस्टार लॉन्च होने के बाद कहां देख पाएंगे चैंपियंस ट्रॉफी की लाइव स्ट्रीमिंग? टीवी पर सेट कर लीजिए ये चैनल



 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 18 February 2025 at 10:59 IST